बजट से पहले कैसी रहेगी बाजार की चाल, बाजार में तेजी बढ़ेगी या दिखेगा करेक्शन?

JM Financial Services के डायरेक्टर राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में एक बार करेक्शन तो आया लेकिन अभी थोड़ा और करेक्शन संभव है। उन्होंने कहा कि बाजार में FIIs की तरफ से बिकवाली बढ़ सकती है। पिछले लगातार सात सेशन में FIIs ने कैश में बिकवाली ही की है। FIIs की बिकवाली के चलते निफ्टी 20700 तक फिसल सकता है

अपडेटेड Jan 29, 2024 पर 6:30 PM
Story continues below Advertisement
राहुल शर्मा ने कहा कि बजट से पहले तक निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों इंडेक्सेस में उछाल में बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए

Budget 2024- बाजार में फरवरी सीरीज का शानदार आगाज देखने को मिला। सेंसेक्स, निफ्टी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। एनर्जी , PSE, इंफ्रा शेयरों में अच्छी तेजी नजर आई। ऑटो, मेटल, रियल्टी इंडेक्स बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहे। हालांकि इस दौरान FMCG शेयरों में दबाव देखने को मिला। फरवरी सीरीज के दौरान ही देश का सबसे बहुप्रतीक्षित बजट भी सरकार द्वारा पेश किया जायेगा। 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किये जाने से पहले बाजार का टेक्निकल सेटअप कैसा रहेगा। बाजार में तेजी बढ़ेगी या दिखेगा करेक्शन? बजट से पहले कैसी रहेगी बाजार की चाल? इन सब बातों पर हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बात करते हुए JM Financial Services के डायरेक्टर राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में थोड़ा और करेक्शन संभव है लिहाजा निफ्टी बैंक पर उछाल में बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए।

लगातार सात सत्र से FIIs की कैश में बिकवाली जारी

राहुल शर्मा ने कहा कि बाजार में एक बार करेक्शन तो आया लेकिन मेरा मानना है कि अभी थोड़ा और करेक्शन संभव है। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि बाजार में FIIs की तरफ से बिकवाली बढ़ सकती है। पिछले लगातार सात सेशन में FIIs ने कैश में बिकवाली ही की है। आज निफ्टी में बाउंसबैक देखने को मिला है लेकिन FIIs की बिकवाली के चलते निफ्टी 20700 तक फिसल सकता है।


उन्होंने आगे कहा कि जब निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 21750 के अंक को पार नहीं करता तब तक निफ्टी में उछाल में बिकवाली देखने को मिलेगी। बैंक निफ्टी बहुत ज्यादा ओवरसोल्ड था इसलिए आज का दिन शॉर्ट कवरिंग के नाम रहा। इसलिए हमें बाजार में बाउंस बैक देखने को मिला। इसलिए पोजीशनल नजरिये से देखें तो FIIs के शॉर्ट्स बाजार को नीचे की ओर धकेल सकते हैं।

इंडेक्स में उछाल में करें बिकवाली

बैंक निफ्टी में बेस अच्छा बन गया है। इसलिए इसमें बाउंस बैक दिख रहा है। लेकिन हमारा मानना है कि एक या दो दिन के बाउंस बैक के बाजार में करेक्शन नजर आ सकता है। प्राइवेट बैंकों में अभी भी दिक्कत नजर आ रही है। हालांकि इस करेक्शन के दौरान पीएसयू बैंकों ने आउटपरफॉर्म किया है। निफ्टी बैंक पर उछाल में बिकवाली की रणनीति अपनानी चाहिए क्योंकि इसमें 1 से 2 दिनों के बाद फिर से बिकवाली देखने को मिल सकती है।

स्टॉक्स पर बात करते हुए राहुल शर्मा ने कहा कि बजट के पहले तक बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में दबाव देखने को मिल सकता है। वहीं निफ्टी में 1 फरवरी की एक्सपायरी वाली 21000 के स्ट्राइक वाली पुट 20 रुपये के आस-पास खरीद सकते हैं। इसमें 10 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। उन्होंने कहा यदि उनका नजरिया सही साबित हुआ इस ऑप्शन में 100 से लेकर 140 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।