Budget 2024 Tax Slabs Highlights: देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स और सेविकाओं को भी हेल्थ कवर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी को बढ़ावा दिया जाएगा। इस बार उम्मीद है कि महिलाओं के लिए अलग से टैक्स स्लैब आ सकता है। बजट के पल-पल के सभी अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए
Budget 2024 Income Tax Slab Highlights: 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट पेश कर दिया है। इस अंतरिम बजट से टैक्सपेयर्स को उम्मीद थी कि सरकार टैक्स के बोझ को कम करने के लिए कोई बड़ा ऐलान करने वाली है। लेकिन सरकार की ओर से टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भ
Budget 2024 Income Tax Slab Highlights: 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) अंतरिम बजट पेश कर दिया है। इस अंतरिम बजट से टैक्सपेयर्स को उम्मीद थी कि सरकार टैक्स के बोझ को कम करने के लिए कोई बड़ा ऐलान करने वाली है। लेकिन सरकार की ओर से टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित बन जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार का फोकस ग्रामीण विकास पर है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा, आंगनवाड़ी वर्कर्स और सेविकाओं को भी हेल्थ कवर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि PM स्वनिधि से 78 लाख वैंडर्स को मदद मिली है। 34 लाख करोड़ रुपए जनधन के जरिए सीधे ट्रांसफर किए गए हैं। मौजूदा समय में इनकम टैक्स की नई और पुरानी दो रीजीम उपलब्ध हैं। टैक्सपेयर इनमें से किसी एक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनकम टैक्स की नई रीजीम में टैक्स के रेट्स कम हैं। लेकिन, डिडक्शन और एग्जेम्प्शन के फायदे नहीं मिलते हैं। जबकि पुराने में ये सभी सुविधाएं मिलती है।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11.8 करोड़ किसानों को फायदा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम किसान योजना के तहत 11.8 करोड़ किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजनाओं में से है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण के दौरान आगे कहा कि देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिलने से उनकी भोजन संबंधी चिंताएं खत्म हो गई हैं।
बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पेश किया यह अंतरिम बजट था। इसके पहले अंतरिम बजट साल 2019 में पेश किया गया था। उस समय पीयूष गोयल ने पेश किया था। तब अरुण जेटली की सेहत खराब होने की वजह से वो नहीं पेश कर पाए थे।