MSME loan : ECLGS के तहत 3.1 लाख करोड़ के कर्जों को मंजूरी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया, एमएसएमई (MSME) को लगभग 2.36 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं

अपडेटेड Feb 11, 2022 पर 11:03 AM
Story continues below Advertisement
लोकसभा में आम बजट, 2022-23 पर चर्चा के दौरान अपने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया 100 मिनट का जवाब

Banks loans to MSMEs under ECLGS : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी से प्रभावित एमएसएमई (MSME) सेक्टर के लिए इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम (ECLGS) के तहत बैंकों ने 3.1 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी है। यह योजना मार्च, 2023 तक के लिए बढ़ा दी गई है।

1.4 लाख करोड़ रुपये की गारंटी की गुंजाइश बाकी

लोकसभा में आम बजट, 2022-23 (Union Budget 2022-23) पर चर्चा के दौरान अपने 100 मिनट के जवाब में सीतारमण ने कहा, “जो एमएसएमई (MSME) अभी भी इसका फायदा लेना चाहते हैं, उनका स्वागत है। ईसीएलजीएस (ECLGS) के तहत 3.1 लाख करोड़ रुपये के कर्ज को मंजूरी दी जा चुकी है और 1.4 लाख करोड़ रुपये की गारंटी की गुंजाइश अभी भी बाकी है।”


7th Pay Commission: 18 महीने के DA एरियर पर आया बड़ा अपडेट, क्या एक साथ 2 लाख रुपये देकर हिसाब कर देगी मोदी सरकार?

पीएम मुद्रा योजना से पैदा हुए 1.2 करोड़ रोजगार

उन्होंने कहा, एमएसएमई (MSME) को लगभग 2.36 लाख करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) ने 2015 में लॉन्च से अभी तक 1.2 करोड़ अतिरिक्त रोजगार पैदा किए हैं। उन्होंने कहा, “रोजगार के मामले में, सरकार के तमाम प्रयासों से शहरी बेरोजगारी (urban unemployment) घटकर महामारी से पहले के स्तरों पर आ गई है।”

PM Kisan लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर, eKYC लिंक हुआ फिर से एक्टिवेट- 11वीं किस्त पाने के लए तुरंत निपटा लें यह काम

44 यूनिकॉर्न बनना ‘अमृत काल’ का संकेत

वित्त मंत्री ने कहा कि ‘अमृतकाल’ की तरफ बढ़ने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने कई कदम उठाए हैं। देश में 2020-21 में 44 यूनिकॉर्न (Unicorn) बने, जो ‘अमृत काल’ का ही संकेत है। यूनिकॉर्न का मतलब ऐसे स्टार्टअप से है जिसका वैल्युएशन कम से कम एक अरब डॉलर हो।

सीतारमण ने कहा, ‘‘आज जनधन योजना के कारण सभी भारतीय समस्त वित्तीय व्यवस्थाओं से जुड़े हैं और इन अकाउंट्स में 1.57 लाख करोड़ रुपये जमा हैं। इनमें 55.6 फीसदी अकाउंट्स महिलाओं के हैं।’’

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 11, 2022 11:01 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।