Supplementary Demands : सरकार ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए पूरक मांगों (supplementary demands) के तीसरे बैच के तहत अतिरिक्त 1.07 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च के लिए संसद से मंजूरी मांगी है। लोक सभा में प्रस्तुत अनुदानों की अनुपूरक मांगों के तीसरे बैच के अनुसार 1.58 लाख करोड़ रुपये से अधिक के सकल अतिरिक्त व्यय (gross additional expenditure) की स्वीकृति मांगी जा रही है।
कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
इसमें 1.07 लाख करोड़ रुपये निवल नकद व्यय के रूप में है जबकि विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों की बचत और बढ़ी हुई प्राप्तियों या वसूलियों के जरिये 50,946 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा।
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
कश्मीर के लिए पेश किया बजट
इससे पहले चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद लोकसभा में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाजपा सांसदों ने जोरदार स्वागत किया और लोकसभा में मोदी-मोदी के नारे लगाए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के लिए बजट पेश किया। उन्होंने लोकसभा में अनुदान के लिए पूरक मांग, अनुदान की मांग और जम्मू और कश्मीर के लिए अतिरिक्त अनुदान की मांग भी प्रस्तुत की।
उधर, कांग्रेस और माकपा सहित कई अन्य दलों ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है और रूस के साथ संघर्ष के चलते यूक्रेन से लौटे भारतीय छात्रों की शिक्षा को लेकर चर्चा की मांग की है।