Credit Cards

Post Budget Stock Picking : बजट के बाद इस शेयर पर लगाएं दांव, अगले तीन साल में हो जाएंगे मालामाल

Budget Picks: ट्राकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह का कहना है कि बाजट में एक बात साफ है कि बजट में इंफ्रा पर फोकस बने रहने का बाजार का पहले से लगाया जा रहा अंदाजा सही साबित हुआ है। इंफ्रा पर 11.5 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में ध्यान में रखने की बात है कि सरकार ने इंफ्रा पर खर्च करने का जो लक्ष्य रखा है भारत में उसको एक्जीक्यूट करने की क्षमता बहुत ही कम कंपनियों में है

अपडेटेड Jul 27, 2024 पर 9:38 PM
Story continues below Advertisement
आगे जाकर जिस तरह से इंफ्रा सेक्टर पर सरकार की खर्च बढ़ाने की योजना है उसे देखकर लगता है कि L&T अपनी दूसरी समकक्ष कंपनियों की तुलना में ज्यादा बड़ा मार्केट शेयर गेन कर पाएगी

Budget Picks: बजट के बाद बाजार जानकारों ने काफी हद तक इसको डिकोड कर लिया है। ऐसे में बजट के बाद लॉन्ग टर्म के लिए नजरिए से कौन सा स्टॉक सबसे अच्छा लग रहा है इस पर बात करते हुए ट्राकॉम स्टॉक ब्रोकर्स के पार्थिव शाह का कहना है कि बाजट में एक बात साफ है कि बजट में इंफ्रा पर फोकस बने रहने का बाजार का पहले से लगाया जा रहा अंदाजा सही साबित हुआ है। सरकार ने इंफ्रा पर यथास्थिति बनाए रखी है। पिछले तीन साल में इंफ्रा पर होने वाले खर्च में सालाना आधार पर 35 फीसदी की बढ़त हुई है। इंफ्रा पर 11.5 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में ध्यान में रखने की बात है कि सरकार ने इंफ्रा पर खर्च करने का जो लक्ष्य रखा है भारत में उसको एक्जीक्यूट करने करने की क्षमता बहुत ही कम कंपनियों में है।

आगे मार्जिन में आएगा सुधार

पार्थिव शाह का कहना है कि देश में एल एंड टी (L&T)एक ऐसी कंपनी है जिसको सरकार के इंफ्रा के बढ़ते खर्च का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। कंपनी के पास वर्तमान में 2.6 लाख करोड़ रुपए के ऑर्डर हैं। कंपनी का ऑर्डर को पूरा करने का रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा रहा है। कंपनी की नेट वर्किंग कैपिटल टू सेल्स 13.5 फीसदी के आसपास है। ये भी बहुत अच्छा आंकड़ा है। मार्जिन की बात करें तो शायद बाजार को कंपनी के मार्जिन पसंद नहीं आए हैं। लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट को विश्वास है कि जैसे-जैसे इंटरनेशन ऑर्डर पूरे होंगे कंपनी के मार्जिन में सुधार होगा। आगे जाकर जिस तरह से इंफ्रा सेक्टर पर सरकार की खर्च बढ़ाने की योजना है उसे देखकर लगता है कि L&T अपनी दूसरी समकक्ष कंपनियों की तुलना में ज्यादा बड़ा मार्केट शेयर गेन कर पाएगी।


जल्द शुरू होगा L&T का सुपर साइकिल

पार्थिव शाह ने आगे कहा कि L&T अपने ऑर्डर बहुत अच्छी तरह से पूरे कर रही है और चुनिंदा ऑर्डर ही ले रही है। ऐसे में इस बजट के नजरिए से L&T बहुत ही अच्छा स्टॉक है। बाजार में कंपनियों की ऑर्डर पूरा करने की क्षमता की तुलना में ऑर्डर ज्यादा हैं। ऐसे में L&T जैसी कंपनी को बहुत फायदा होगा। अगर अगले साल (फरवरी) के बजट में भी इंफ्रा पर होने वाले खर्च में 10-15 फीसदी की भी बढ़त होती है तो L&T के लिए भी सुपर साइकिल शुरू हो जाएगा। अगले 3 साल के लिए L&T पार्थिव शाह को बहुत अच्छा शेयर नजर आ रहा है।

ITC अगले 10 दिनों में हेल्थ और न्यूट्रिशन ब्रांड 'राइट शिफ्ट' लॉन्च करेगी : सीएमडी संजीव पुरी

मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश

घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने भी 25 जुलाई 2024 की अपनी शोध रिपोर्ट में लार्सन एंड टुब्रो पर 'BUY'रेटिंग देते हुए 4150 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक में खरीदारी करने की सिफारिश की है।

कैसी रही स्टॉक की चाल

L&T की चाल पर नजर डालें तो कल 26 जुलाई को ये शेयर 60.75 रुपए यानी 1.68 फीसदी की तेजी के साथ 3679.90 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक का दिन का हाई 3,701 रुपए और दिन का लो 3,596.10 रुपए रहा। इस स्टॉक में 1 हफ्ते में 1.70 फीसदी और 1 महीने में 2.14 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 महीने में ये शेयर 2.07 फीसदी भागा है। इस साल अब तक इसने 4.36 फीसदी और 1 साल में 39.06 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में ये स्टॉक 130.34 फीसदी भागा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।