Pre-Budget Stock Market: अंतरिम बजट पेश होने से एक दिन पहले घरेलू स्टॉक मार्केट में जोरदार तेजी दिख रही है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) के अधिकतर शेयरों में तेजी का रुझान है। बाजार को सिर्फ बजट ही नहीं बल्कि फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग के नतीजे का भी इंतजार है जो आज आने वाला है। इसके चलते शुरुआती गिरावट से संभलकर मार्केट ग्रीन जोन में आ गया। इंट्रा-डे में सेंसेक्स 711.49 प्वाइंट्स उछलकर 71,851.39 और निफ्टी 21741.35 के इंट्रा-डे हाई तक पहुंच गया। हालांकि India VIX करीब 9 महीने के हाई 16 पर है जो वोलैटिलिटी का संकेत दे रहा है। एनालिस्ट्स का मानना है कि बजट और फेड की बैठक के नतीजे आने तक मार्केट एक रेंज में ऊपर-नीचे होता रहेगा।
इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी इंट्रा-डे में आज करीब 1 फीसदी मजबूत हुए। स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में इनसे भी अधिक तेजी रही। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज सेक्टर के इंडेक्स ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी निफ्टी फार्मा में है और यह करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ तो निफ्टी बैंक करीब डेढ़ फीसदी मजबूत हुआ। इसके अलावा निफ्टी ऑटो भी डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना है कि नियर टर्म में मार्केट पर फेड के फैसले और अंतरिम बजट का असर रहेगा। मार्केट की निगाहें कैपिटल मार्केट के निवेश से जुड़े टैक्सेशन के प्रस्तावों पर रहेगी। वीके के मुताबिक राजकोषीय घाटा और इससे जुड़े ऐलान पर नजर रहेगी क्योंकि मार्केट के हिसाब से स्थिरता के साथ ग्रोथ काफी अहम है। स्टॉक स्पेशिफिक मूवमेंट्स की बात करें तो यह बजट में सेक्टरवाइज एलोकेशन के हिसाब से होगा।
टेक्निकल तौर पर कैसा है मार्केट का हाल
एंजेल वन के मुताबिक निफ्टी डेली टाइम फ्रेम में चार्ट पर हायर हाई-हायर लो बना रहा है जो बुलिश मार्केट का संकेत है। ब्रोकरेज के मुताबिक निफ्टी को फिलहाल 21,200-21,000 पर सपोर्ट मिल रहा है और इससे नीचे आने पर यह 500-600 प्वाइंट्स और गिर सकता है। अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को क्वालिटी वाले शेयरों पर ध्यान देना चाहिए। वहीं अपसाइड इसे 22 हजार पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है।
वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 200-DEMA के करीब आकर्षक लेवल पर है और बजट में इस सेक्टर से जुड़ा कोई भी पॉजिटिव ऐलान होता है तो इसे तगड़ा सपोर्ट मिलेगा। हालांकि शॉर्ट टर्म सावधानी बरतनी होगी। डाउनसाइड इसे 44800 पर सपोर्ट मिल रहा है और अगर यह लेवल ब्रेक होता है तो बैंक निफ्टी 43,500 - 42,000 तक आ सकता है। वहीं अपसाइड इसे 46,500 - 47,500 पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है लेकिन अगर इसके पार पहुंचता है तो यह एक फिर यह हालिया हाई लेवल 48600 को छू सकता है और फिर कुछ समय में 50000 पर भी पहुंच सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।