Budget 2022: डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के इन पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव

मनी कंट्रोल ने पहले ही बजट 2022 में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स पर संभावित कस्टम ड्यूटी में बदलाव की सूचना दी थी

अपडेटेड Feb 01, 2022 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
Budget 2022: जानिए बजट में क्या मिला?

Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा मंगलवार को पेश किए गए वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में मोबाइल फोन चार्जर के कंपोनेंट्स, मोबाइल फोन के कैमरा लेंस और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के अन्य पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव का प्रस्ताव किया गया है। बता दें कि मनी कंट्रोल ने पहले ही बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट्स पर संभावित कस्टम ड्यूटी में बदलाव की सूचना दी थी।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को अपना चौथा बजट पेश करते हुए कहा कि मोबाइल चार्जर के ट्रांसफॉर्मर के पार्ट्स और मोबाइल कैमरा मॉड्यूल के कैमरा लेंस सहित कुछ अन्य वस्तुओं पर शुल्क में छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह हाई ग्रोथ इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को सक्षम करेगा।

वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते हुए विभिन्न सेक्टर्स में टैक्स और इनसेंटिव को लेकर कई बड़े ऐलान किए। इन सबके चलते मोबाइल फोन और चार्जर सहित हमारी रोजोना की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले कई सामान अगले वित्त वर्ष में सस्ते होते दिख सकते हैं।


Budget 2022: देश में कोरोना से बढ़ी मानसिक बीमारियां, सरकार शुरू करेगी नेशनल टेली मेंटल हेल्थ प्रोग्राम

बैटरी पैक, चार्जर, USB केबल, कनेक्टर, इंडक्टिव कॉइल, मैग्नेटिक्स, फ्लेक्सिबल पीसीबीए, चार्जर एनक्लोजर एक्टिव और पैसिव कंपोनेंट्स आदि जैसे घटक भारत में मौजूदा क्षमताओं के भीतर मामूली नीति समर्थन के साथ निर्मित किए जा सकते हैं।

सरकार के विजन डॉक्यूमेंट में कहा गया है कि भारत को 2026 तक मौजूदा 75 अरब डॉलर से 300 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग पावरहाउस बनने की परिकल्पना की गई है। इसमें कहा गया है कि भारत में 25 अरब डॉलर मूल्य के घटकों की उत्पादन क्षमता है, जो वैश्विक खर्च का लगभग 12% है।

केंद्रीय बजट 2022 में मोदी सरकार का सबसे अधिक जोर देश के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर पर दिखा। वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यस्था कोरोना के चलते आई मंदी से उबर रही है और यह बजट पब्लिक इनवेस्टमेंट के जरिए देश के आर्थिक ग्रोथ की नींव रखेगा।

निर्मला सीतारमण ने पॉलिश्ड डायमंड और जेमस्टोन्स पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी है। साथ ही धीरे-धीरे कस्टम्स ड्यूटूी में दिए गए 350 से अधिक छूट को खत्म करने का प्रस्ताव रखा है। वित्त मंत्री ने देश में बने कृषि उपकरणों और औजारों पर भी टैक्स में छूट बढ़ाने का ऐलान किया है

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 01, 2022 2:31 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।