Union Budget 2023-24: इस बार यूनियन बजट (Budget 2023) में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बड़ा ऐलान हो सकता है। पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों से पर्यावरण को बहुत नुकसान हो रहा है। अगर अभी इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए कदम नहीं उठाया जाता है तो यह समस्या गंभीर रूप ले सकती है। ऐसे में ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ाना एकमात्र रास्ता है। इसलिए फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी को पेश होने वाले बजट में इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल बढ़ाने वाला उपायों का ऐलान कर सकती हैं। वित्त मंत्री 1 फरवरी, 2023 को बजट पेश करेंगी। उम्मीद है कि वह EV के पूरे इकोसिस्टम के लिए बड़ा ऐलान करेंगी। इसमें ईवी की कीमतों को एफोर्डेबल बनाने, चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढ़ाने और ईवी खरीदने वाले लोगों को इंसेंटिव शामिल होंगे। फाइनेंस मिनिस्टर ने पिछले बजट में कहा था कि ईवी के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार बैटरी स्वैप पॉलिसी लाएगी। सरकार ने इस पॉलिसी का ड्राफ्ट इस साल अप्रैल में पेश किया था। इस पर लोगों की राय मांगी गई थी।