Union Budget 2023 Date and time: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2023 को संसद में केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी। केंद्रीय बजट 2023-24 मोदी सरकार के पिछले बजट से ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि यह चुनाव से पहले सरकार का अंतिम पूर्ण बजट होगा। साल 2024 के मध्य में जनरल इलेक्शन होने हैं और ये उससे पहले का आखिरी पूर्ण बजट है। यहां आपको बता रहे हैं कि आप कहां बजट देख सकते हैं..
भारत का बजट 2023 (Union Budget 2023) ऐसे समय में आ रहा है जब पूरा विश्व वैश्विक मंदी का सामना कर रहा है। रूस और यूक्रेन की लड़ाई और देशों की मौद्रिक तंगी के बीच आ रहा है। जबकि, देश में आम जनता बढ़ती महंगाई से परेशान हैं। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बजट 2023-24 अगले 25 सालों के लिए टेम्प्लेट सेट करेगा। एक्सपर्ट को उम्मीद है कि आने वाल बजट ग्रामीण और इन्फ्रा फोकस होगा और ये बजट ऐसा होगा कि आम जनता के बीच डिस्पोजेबल इनकम बढ़े।
बजट 2023: तारीख और समय (Union Budget 2032 – Date and Time)
साल 2023 में वित्तमंत्री बजट 1 फरवरी को पेश करेगी। ये बजट सेशन शुरू होने के दूसरे दिन पेश किया जाएगा। बजट सेशन 31 जनवरी को शुरू होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 31 जनवरी को भारत का आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेंगी। बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश होगा।
Budget 2023: कहां देख सकते हैं बजट
मनीकंट्रोल और मनीकंट्रोल हिंदी बजट डे को मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए पेश करेगा। बजट लाइव स्ट्रीमिंग से लेकर बजट की प्रमुख हाइलाइट्स अपने रीडर्स के लिए लेकर आएगा। साथ ही एक्सपर्स कमेंट्स के जरिये आप बजट की बारिकियों को समझ सकते हैं। मनीकंट्रोल के अलावा, सीएनबीसी टीवी-18 और सीएनबीसी आवाज सहित सभी प्रमुख टेलीविजन चैनल इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। आप यहां https://hindi.moneycontrol.com/budget मनीकंट्रोल हिंदी की Budget 2023-24 कवरेज पढ़ सकते हैं।
यहां पढ़े बजट को लेकर मनीकंट्रोल हिंदी की पूरी कवरेज - https://hindi.moneycontrol.com/budget