Haldiram Snacks Food में 10% हिस्सेदारी खरीदेगी Alpha Wave Global, CCI ने लगाई मुहर

प्रपोज्ड ट्रांजेक्शन में Haldiram Snacks Food Pvt Ltd की इश्यूड और पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल के 10 प्रतिशत से कम हिस्से की खरीद शामिल है। हल्दीराम स्नैक्स फूड, स्नैक्स, मिठाई, डेयरी प्रोडक्ट, रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट, बेकरी प्रोडक्ट, चॉकलेट और नॉन-कार्बोनेटेड रेडी-टू-ड्रिंक बेवरेजेस जैसे पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स को बनाती और बेचती है

अपडेटेड Jun 24, 2025 पर 11:34 PM
Story continues below Advertisement
हल्दीराम स्नैक्स फूड, हल्दीराम की दिल्ली और नागपुर की फैमिली का कंबाइंड बिजनेस है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने हल्दीराम स्नैक्स फूड में हिस्सेदारी खरीदने के लिए इनवेस्टमेंट कंपनी अल्फा वेव ग्लोबल के प्रपोजल को मंजूरी दे दी। यह लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा खरीदना चाहती है। CCI ने एक बयान में कहा, 'प्रपोज्ड ट्रांजेक्शन में अल्फा वेव वेंचर्स II LP और अल्फा वेव IHC CI, LP की ओर से हल्दीराम स्नैक्स फूड प्राइवेट लिमिटेड की इश्यूड और पेड अप इक्विटी शेयर कैपिटल के 10 प्रतिशत से कम हिस्से की खरीद शामिल है।

भारत में अल्फा वेव ग्लोबल पहले ही स्विगी, लेंसकार्ट, ड्रीम 11, चायोस, बिरयानी बाय किलो, ओला और पॉलिसी बाजार जैसी कंपनियों पर दांव लगा चुकी है। इसके विदेशी पोर्टफोलियो में डोमिनोज पिज्जा, स्पेस एक्स और उबर जैसी कंपनियां भी शामिल हैं।

दिल्ली और नागपुर की फैमिली का कंबाइंड बिजनेस


हल्दीराम स्नैक्स फूड, हल्दीराम की दिल्ली और नागपुर की फैमिली का कंबाइंड बिजनेस है। यह

स्नैक्स, मिठाई, डेयरी प्रोडक्ट, रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट, बेकरी प्रोडक्ट, चॉकलेट और नॉन-कार्बोनेटेड रेडी-टू-ड्रिंक बेवरेजेस जैसे पैकेज्ड फूड प्रोडक्ट्स को बनाती और बेचती है। 2022 में यह घोषणा की गई थी कि दिल्ली स्थित हल्दीराम स्नैक्स और नागपुर स्थित हल्दीराम फूड्स इंटरनेशनल के पैकेज्ड स्नैक्स कारोबारों को पहले अलग किया जाएगा और फिर हल्दीराम स्नैक्स फूड नामक एंटिटी में विलय कर दिया जाएगा।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 12,500 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू हासिल किया था। हल्दीराम स्नैक्स फूड भारत में पैक्ड स्नैक्स और मिठाई की सबसे बड़ी कंपनी है और इसके रेस्टोरेंट भी हैं। 1937 में गंगा भीषण अग्रवाल ने हल्दीराम को राजस्थान के बीकानेर में एक मिठाई और नमकीन की दुकान के तौर पर शुरू किया था। आज इसके प्रोडक्ट 80 से अधिक देशों में बिकते हैं।

डेनमार्क की Novo Nordisk ने लॉन्च की वजन कम करने वाली दवा, इस मामले में है एकदम अलग

टेमासेक भी ले रही है 10 प्रतिशत हिस्सेदारी

इससे पहले मार्च में हल्दीराम स्नैक्स फूड ने घोषणा की थी कि वह अल्फा वेव ग्लोबल सहित दो नए निवेशकों को हिस्सेदारी बेच रही है। मार्च में ही हल्दीराम ने सिंगापुर स्थित ग्लोबल इनवेस्टमेंट फर्म टेमासेक की ओर से 10 प्रतिशत का माइनॉरिटी स्टेक खरीदे जाने की पुष्टि की थी।

IPO का रास्ता भी चुन सकती है प्रमोटर फैमिली

अग्रवाल फैमिली अगले साल हल्दीराम का आईपीओ लाने का रास्ता भी चुन सकती है। प्रमोटर फैमिली की पहले एक बड़ा हिस्सा बेचने की योजना थी। लेकिन बाद में उन्होंने केवल माइनॉरिटी हिस्सेदारी ही बेचने का फैसला किया। इस कैश इनफ्यूजन से हल्दीराम स्नैक्स फूड को अपने एक्सपेंशन प्लांस के लिए रकम देने, घरेलू और कुछ विदेशी बाजारों में अपना सफर तेज करने में मदद मिलेगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।