Credit Cards

इंडियन बैंक पर श्रीलंका में लगा ₹5.85 लाख का जुर्माना, नियमों की अनदेखी पड़ी भारी

भारत के इंडियन बैंक (Indian Bank) पर श्रीलंका में करीब 6 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ने एक बयान में बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका की फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने उस पर 20 लाख श्रीलंकाई रुपये (करीब 5.85 भारतीय रुपये) का आर्थिक जुर्माना लगाया है

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 6:42 PM
Story continues below Advertisement
इंडियन बैंक का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा 36% बढ़कर 2,706 करोड़ रुपये रहा

भारत के इंडियन बैंक (Indian Bank) पर श्रीलंका में करीब 6 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। भारत सरकार के स्वामित्व वाले बैंक ने एक बयान में बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका की फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट ने उस पर 20 लाख श्रीलंकाई रुपये (करीब 5.85 भारतीय रुपये) का आर्थिक जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना श्रीलंका के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन रिपोर्टिंग एक्ट के नियमों का पालन करने में फेल रहने के चलते लगाया गया है।

इंडियन बैंक ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा, "हमें आपको सूचित करना है कि सेंट्रल बैंक ऑफ श्रीलंका-फाइनेंशियल इंटेलिजेंस यूनिट ने श्रीलंका के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन रिपोर्टिंग एक्ट 2006 के नंबर 6 (FTRA) और नियमों के प्रावधानों का पालन करने में विफल रहने के लिए बैंक पर 2,000,000 श्रीलंकाई रुपये यानी लगभग भारतीय पांच लाख पच्चासी हजार (₹5.85 लाख) का आर्थिक जुर्माना लगाया है।"

यह जुर्माना FTRA और उससे जुड़े नियमों और विनियमों के तहत विनियामक ढांचे के साथ गैर-अनुपालन से जुड़ा हुआ है। इंडियन बैंक श्रीलंका में कोलंबो और जाफना में स्थित अपनी दो शाखाओं के जरिए कारोबार करता है।


जुर्माने के जवाब में, इंडियन बैंक ने कहा है कि उसने नियमों का पालन सुनिश्चित करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। बैंक ने कहा, "बैंक और श्रीलंका में संचालित इसकी उपरोक्त शाखाओं ने भविष्य में ऐसी घटनाओं के दोहराव से बचने के लिए जरूरी कार्रवाई की है।"

इंडियन बैंक का हालिया सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 36 फीसदी बढ़कर 2,706 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,988 करोड़ रुपये रहा था। वहीं इसका नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) इस दौरान 8 फीसदी बढ़कर 6,195 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,740 करोड़ रुपये था।

बैंक का एसेट क्वालिटी भी सितंबर तिमाही में बेहतर हुआ। इंडियन बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) घटकर 3.48 फीसदी पर आ गया, जो इसकी पिछली तिमाही में 3.77 फीसदी था। वहीं इसका NPA इस दौरान कम होकर 0.27 फीसदी रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 0.39 फीसदी था।

यह भी पढ़ें- Tata Group Stocks: फटाफट बेच दें यह टाटा शेयर, 28% टूटेगा भाव, आपके पोर्टफोलियो में है?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।