CoinSwitch Layoff : 44 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान, कस्टमर सपोर्ट टीम के एम्प्लॉयीज पर गिरी गाज

CoinSwitch का कहना है कि क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट के बीच ग्राहकों की पूछताछ कम होने के कारण छंटनी का फैसला लिया गया है। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशन टीम में भी छंटनी की गई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही CoinDCX ने भी छंटनी का ऐलान किया था

अपडेटेड Aug 28, 2023 पर 10:13 PM
Story continues below Advertisement
क्रिप्टो स्टार्टअप कॉइनस्विच (CoinSwitch) ने छंटनी का ऐलान किया है।

CoinSwitch Layoff : क्रिप्टो स्टार्टअप कॉइनस्विच (CoinSwitch) ने छंटनी का ऐलान किया है। कंपनी अपनी कस्टमर सपोर्ट टीम से 44 कर्मचारियों को निकालने वाली है। कंपनी का कहना है कि क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्यूम में गिरावट के बीच ग्राहकों की पूछताछ कम होने के कारण छंटनी का फैसला लिया गया है। हालांकि, सूत्रों ने कहा कि ऑपरेशन टीम में भी छंटनी की गई है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही CoinDCX ने भी छंटनी का ऐलान किया था। इसने अपने करीब 12 फीसदी कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाया है।

'कर्मचारियों ने अपनी मर्जी से दिया इस्तीफा'

मनीकंट्रोल के सवालों का जवाब देते हुए कॉइनस्विच के प्रवक्ता ने कहा, “हम कंपीटीटिव बने रहने के लिए अपने बिजनेस का लगातार मूल्यांकन करते हैं। अपने कस्टमर्स के लिए इनोवेशन, वैल्यू और सर्विस को प्राथमिकता देते हैं। इसके लिए हमने अपने प्लेटफ़ॉर्म पर कस्टमर्स के प्रश्नों की वर्तमान वॉल्यूम के साथ तालमेल बिठाने के लिए अपनी कस्टमर सपोर्ट टीम को सही आकार दिया है। इससे हमारी कस्टमर सपोर्ट टीम के 44 कर्मचारी प्रभावित होंगे। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में अपने मैनेजर्स के साथ बातचीत के बाद अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है।"


उन्होंने आगे कहा, "पिछले वर्ष के दौरान कई सपोर्ट टीम के सदस्यों को उनके कौशल के आधार पर अन्य जिम्मेदारियां दी गई है। हम प्रभावित कर्मचारियों को अपना पूरा सपोर्ट दे रहे हैं। जब भी वॉल्यूम बढ़ेगी और हम नई वैकेंसी खोलेंगे, हमें प्रभावित लोगों का वापस स्वागत करने में खुशी होगी।"

कॉइनस्विच देश की दो क्रिप्टो यूनिकॉर्न में से एक है और इसका वैल्यूएशन सबसे अधिक है। आखिरी बार इसका वैल्यूएशन 2021 में 1.9 अरब डॉलर था, जिसमें कॉइनबेस वेंचर्स, आंद्रेसेन होरोविट्ज़ (a16z), टाइगर ग्लोबल, सिकोइया कैपिटल और पैराडाइम सहित अन्य से फंड जुटाया गया था।

ट्रे़डिंग वॉल्यूम में आई गिरावट

कंपनी ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब भारत में क्रिप्टो इंडस्ट्री को मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। इंडस्ट्री रेगुलेटरी अनिश्चितता से जूझ रही है। वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDA) से लाभ पर 30 फीसदी टैक्स और एक्सचेंजों पर 10,000 रुपये से अधिक के प्रत्येक क्रिप्टो लेनदेन पर 1 फीसदी टीडीएस लगाया जाता है। इसके चलते ट्रेडिंग वॉल्यूम में 85-90 फीसदी से अधिक की बड़ी गिरावट आई है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Aug 28, 2023 10:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।