CCI में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति, जानिए इनके बारे में

देश की एंट्रीट्रस्ट बॉडी कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) में नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है। ये तीन नए सदस्य विदेशी मामले देखेंगे। जिन नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है, उसमें से एक कॉमर्स मिनिस्ट्री का पूर्व अधिकारी है। इसके अलावा एक और सदस्य जिन्हें भारतीय प्रतिस्पर्धात्मक आयोग (CCI) में जिम्मेदारी मिली है, वह वाट्सऐप (Whatsapp) में पहले अंतरिम कंप्लॉयंस ऑफिसर के तौर पर काम कर चुकी हैं

अपडेटेड Sep 19, 2023 पर 3:54 PM
Story continues below Advertisement
CCI का कम देश में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाए रखना है। इसमें एक चेयरपर्सन के साथ 6 सदस्य होते हैं जिनकी नियुक्ति केंद्र सरकार करती है।

देश की एंट्रीट्रस्ट बॉडी कॉम्पटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) में नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है। ये तीन नए सदस्य विदेशी मामले देखेंगे। जिन नए सदस्यों की नियुक्ति हुई है, उसमें से एक कॉमर्स मिनिस्ट्री का पूर्व अधिकारी है। इसके अलावा एक और सदस्य जिन्हें भारतीय प्रतिस्पर्धात्मक आयोग (CCI) में जिम्मेदारी मिली है, वह वाट्सऐप (Whatsapp) में पहले अंतरिम कंप्लॉयंस ऑफिसर के तौर पर काम कर चुकी हैं। यह जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को सूत्रों के हवाले से मिली है। इसके अलावा एक और सदस्य को सीसीआई ने जोड़ा है जो इससे पहले कैग में काम कर चुके हैं।

कौन हैं CCI के तीनों नए मेंबर

सीसीआई ने अनिगल अग्रवाल, श्वेता कक्कड़ और दीपक अनुराग को विदेशी मामलों को देखने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें से अनिल अग्रवाल पूर्व पुलिस अधिकारी हैं जो कॉमर्स मिनिस्ट्री में भी काम कर चुके हैं। वह कई स्टार्टअप में भी काम कर चुके हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में उन्होंने अपनी नियुक्ति के बारे में पुष्टि की। हालांकि उन्होंने इसके बारे में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया।


श्वेता कक्कड़ की बात करें तो वह वकील हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह वाट्सऐप में अंतरिम चीफ कंप्लॉयंस ऑफिसर के तौर पर काम कर चुकी हैं। दीपक अनुराग की बात करें तो वह नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) में अधिकारी के तौर पर काम कर चुके हैं। सीसीआई में नई जिम्मेदारी को लेकर श्वेता और दीपक से संपर्क नहीं हो पाया जबकि सीसीआई ने कोई जवाब नहीं दिया।

सबसे तगड़ा पैकेज, IIT Bombay के स्टूडेंट को मिला ₹3.67 करोड़ का जॉब ऑफर, आईटी हायरिंग में सुस्ती

CCI के बारे में

भारतीय प्रतिस्पर्धात्मक आयोग का कम देश में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाए रखना है। कॉम्पटीशन जितना अधिक होगा, उतनी ही इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। इसके चलते लागत में कमी आएगी और उपभोक्ताओं के सामने पसंद के लिए विकल्पों की भरमार होगी। इसका काम मार्केट में प्रतिस्पर्धा खत्म करने वाले सौदों, अपनी दमदार उपस्थिति का इस्तेमाल कॉम्पटीशन को कमजोर करने इत्यादि पर लगाम कसना है। सीसीआई में एक चेयरपर्सन के साथ 6 सदस्य होते हैं जिनकी नियुक्ति केंद्र सरकार करती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 19, 2023 3:33 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।