आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) के एक स्टूडेंट को सबसे तगड़ा पैकेज मिला है। 2022-23 बैच के एक इंजीनयरिंग ग्रेजुएट को सालाना 3.67 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर हुआ है। यह सबसे बड़ा इंटरनेशनल जॉब ऑफर है। इसका खुलासा आईआईटी बॉम्बे ने किया है। सिर्फ यहीं नहीं, एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को सालाना 1.68 करोड़ रुपये का पैकेज ऑफर हुआ है और वह भी देश में ही काम करने के लिए। आईआईटी बॉम्बे ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक 16 ग्रेजुएट्स को सालाना 1 करोड़ रुपये से अधिक की जॉब मिली है।
औसतन ₹21.82 लाख की सैलरी का ऑफर
आईआईटी बॉम्बे की प्लेसमेंट एंड इंटर्नशिप रिपोर्ट के मुताबिक 2022-23 प्लेसमेंट सत्र में 65 स्टूडेंट्स को विदेशों से जॉब ऑफर मिले हैं। विदेशों से जो ऑफर मिले हैं, वे अमेरिका के साथ-साथ जापान, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड्स, हॉन्ग कॉन्ग और ताईवान से हैं। औसत सैलरी की बात करें तो इस सत्र में स्टूडेंट्स को औसतन 21.82 लाख रुपये की सैलरी का पैकेज मिला है जोकि पिछले सत्र की तुलना में थोड़ा ही अधिक है।
आईटी सेक्टर में फीकी रही हायरिंग
आईआईटी बॉम्बे में प्लेसमेंट्स के लेटेस्ट राउंड में 1845 स्टूडेंट्स शामिल हुए जिसमें से 1516 ग्रेजुएट्स को जॉब ऑफर मिला है। इसमें से अधिक जॉब इंजीनियरिंग और टेक सेक्टर में मिले हैं। हालांकि पिछले साल की तुलना में इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) और सॉफ्टवेयर हायरिंग फीकी रही। 88 से अधिक कंपनियों ने करीब 302 स्टूडेंट्स को आईटी/सॉफ्टवेयर जॉब ऑफर किया। इसके अलावा ट्रेडिंग, बैंकिंग, फिनटेक, एडुकेशन और डिजाइन सेक्टर में भी हायरिंग हुई।
IIT Bombay को पिछले महीने मिला था ₹160 करोड़ का गुमनाम दान
2023 के शैक्षणिक संस्थानों की नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क की रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे एक स्थान नीचे खिसक गया है। यह रैंकिंग जून में आई थी। पिछले महीने आईआईटी बॉम्बे को 160 करोड़ रुपये का भारी-भरकम दान मिला था, लेकिन यह किसने दिया, इसका पता नहीं लगा। इससे पहले इंफोसिस के को-फाउंडर और आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र नंदन नीलकेणि ने इस इंस्टीट्यूट के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 315 करोड़ रुपये का दान दिया था।