Credit Cards

बजट से पहले अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर अच्छी खबर, दिसंबर में 8 प्रमुख सेक्टर्स का उत्पादन 7.4% बढ़ा

देश के 8 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों (Core Industrial Sectors) का उत्पादन दिसंबर महीने में 7.4 फीसदी की दर से बढ़ा है। पिछले साल इसी महीने में प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों की ग्रोथ 3.8 फीसदी था। वहीं पिछले यानी नवंबर 2022 में आठों प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों यानी कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 5.4 फीसदी रहा था

अपडेटेड Jan 31, 2023 पर 8:44 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर महीने के दौरान प्रमुख सेक्टर्स में सिर्फ क्रूड ऑयल का उत्पादन करीब 1.2% घटा है

देश के 8 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों (Core Industrial Sectors) का उत्पादन दिसंबर महीने में 7.4 फीसदी की दर से बढ़ा है। पिछले साल इसी महीने में प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों की ग्रोथ 3.8 फीसदी था। वहीं पिछले यानी नवंबर 2022 में आठों प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों यानी कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 5.4 फीसदी रहा था। कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री ने मंगलवार 31 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। देश के 8 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में कोयला, क्रूड ऑयल, फर्टिलाइजर्स, स्‍टील, रिफाइनरी उत्पाद, बिजली, सीमेंट और प्राकृतिक गैस शामिल है। इन औद्योगिक क्षेत्रों को किसी भी देश की अर्थव्‍यवस्‍था की बुनियाद माना जाता है। इसलिए इन्हें कोर सेक्टर्स यानी प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कहते हैं।

सरकार की तरह जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर महीने में 8 में से कुल 7 सेक्टर्स के उत्पादन में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसमें कोयले का उत्पादन दिसंबर में सालाना आधार पर 11.5 फीसदी, बिजली का 10 फीसदी, स्टील का 9.2 फीसदी, सीमेंट का 9.1 फीसदी और फर्टिलाइजर्स का 7.3 फीसदी बढ़ा है।

वहीं प्राकृतिक गैस और रिफाइनरी उत्पादों के उत्पादन में क्रमश: 2.6 फीसदी और 3.7 की अपेक्षाकृत कम ग्रोथ देखने को मिली। दिसंबर महीने के दौरान प्रमुख सेक्टर्स में सिर्फ क्रूड ऑयल का उत्पादन करीब 1.2 फीसदी घटा है।


यह भी पढ़ें- क्या मंदी से निपटने की तैयारी में जुटी दुनिया के बड़े देश? केंद्रीय बैंकों ने खरीदा 1967 के बाद से सबसे अधिक सोना

8 प्रमुख सेक्टर्स के उत्पादन में बढ़ोतरी का असर इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) पर भी देखने को मिलता है। दरअसर IIP में इन 8 सेक्टर्स का करीब 40 फीसदी वेटेज है।

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों (अप्रैल-दिसंबर 2022) में कोर सेक्टर्स की ग्रोथ करीब 8 फीसदी रही है। कॉमर्स मिनिस्ट्री की ओर से ऐसे समय में आए हैं, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल 1 फरवरी को लोकसभा में केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।