Credit Cards

Crypto News: क्रिप्टो मार्केट में माहौल अभी भी पटरी पर नहीं, FTX के झटके से अब Genesis कर रही तैयारी दिवालिया होने की

Crypto News: क्रिप्टो मार्केट में माहौल पूरी तरह से पटरी पर नहीं आया है। क्रिप्टो कंपनी जेनेसिस ग्लोबल कैपिटल (Genesis Global Capital) दिवालिया के आवेदन की तैयारी कर रही है। उसकी कोशिश है कि यह काम इसी हफ्ते पूरा हो जाए। हालांकि कंपनी रीस्ट्रक्चरिंग प्लान पर भी काम कर रही है

अपडेटेड Jan 19, 2023 पर 10:47 AM
Story continues below Advertisement
Genesis बैंकरप्सी के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रही है लेकिन सूत्रों का यह भी कहना है कि बातचीत अभी भी जारी है और योजना में बदलाव हो सकता है।

Crypto News: क्रिप्टो मार्केट में माहौल पूरी तरह से पटरी पर नहीं आया है। क्रिप्टो कंपनी जेनेसिस ग्लोबल कैपिटल (Genesis Global Capital) दिवालिया के आवेदन की तैयारी कर रही है। उसकी कोशिश है कि यह काम इसी हफ्ते पूरा हो जाए। इससे पहले ब्लूमबर्ग ने जानकारी दी थी कि लिक्विडिटी की दिक्कतों के बीच डिजिटल करेंसी ग्रुप (DCG) की क्रिप्टो लेंडिग यूनिट कई क्रेडिटर ग्रुप से बातचीत कर रही थी। कंपनी ने यह चेतावनी भी दी थी कि अगर इसे नगदी नहीं मिल पाती है तो इसे बैंकरप्सी के लिए फाइल करना पड़ जाएगा। जेनेसिस बैंकरप्सी के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रही है लेकिन सूत्रों का यह भी कहना है कि बातचीत अभी भी जारी है और योजना में बदलाव हो सकता है।

कब शुरू हुई दिक्कत

बैरी सिलबर्ट की डीसीजी की वित्तीय दिक्कतें तब शुरू हुई जब हेज फंड Three Arrow Capital ढह गया। जेनेसिस ने क्रिप्टो एक्सचेंज FTX के ढहने के बाद पिछले साल नवंबर में विदड्रॉल रोक दिया। जेनेसिस ने कुछ फंड एफटीएक्स में रखा था। इन सब वजहों से कैमरॉन और टेलर विंकलवोस के क्रिप्टो एक्सचेंज जेमिनी ट्रस्ट पर एक के बाद एक झटके देने शुरू कर दिए। जेनेसिस के जरिए जेमिनी के यूजर्स क्रिप्टोकरेंसी से मुनाफा कमाते थे और इसके लिए वे जेमिनी अर्न की मदद लेते थे। हालांकि स्थिति खराब होने के बाद जेमिनी अर्न से रिडेम्प्शन रोक दिया। क्रेडिटर्स, जेनेसिस और डीसीजी के बीच कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई लेकिन किसी भी समझौते पर बात नहीं बनी। क्रेडिटर्स के सलाहकार Kirkland & Ellis और Proskauer Rose हैं।


कंपनी क्या कर रही है फिलहाल

कंपनी बैंकरप्सी के लिए आवेदन की तैयारी कर रही हैं। हालांकि कंपनी रीस्ट्रक्चरिंग प्लान पर भी काम कर रही है। इसने क्रेडिटर्स को कुछ प्रस्ताव भेजे थे जिसमें से कुछ में डीसीजी से कैश और इक्विटी का सुझाव था। डीसीजी ने शेयरहोल्डर्स को 17 जनवरी को एक लेटर भेजा था कि कैश बचाने के लिए तिमाही डिविडेंड नहीं दिया जाएगा। डीसीजी की एक क्रिप्टो न्यूज साइट कॉइनडेस्क (CoinDesk) है जिसने बुधवार को जानकारी दी थी कि उसकी वित्तीय सलाहकार लाजार्ड से बातचीत चल रही है ताकि पूरी या आंशिक हिस्सेदारी की बिक्री के लिए विकल्पों की जांच की जा सके।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 19, 2023 10:47 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।