दिग्गज क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) एफटीएक्स (FTX) के ढहने के बाद क्रिप्टो का दौर खत्म होने की आशंका सही नहीं होने वाली है। डेली ट्रेडिंग वॉल्यूम के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाईनेंस (Binance) के सीईओ चांगपेंग झाओ का ऐसा ही मानना है। उनका कहना है कि क्रिप्टो कहीं जाने वाला नहीं है और वे सब अभी यहीं हैं। क्रिप्टो को सहारा देने के लिए बाईनेंस एक इंडस्ट्री रिकवरी फंड (Industry Recovery Fund) बना रही है। इसका इस्तेमाल ऐसे प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा जो दमदार हैं लेकिन पैसे की कमी से उन पर काम नहीं हो पा रहा है। झाओ ने क्रिप्टो प्रोजेक्ट में पैसे लगाने के लिए निवेशकों को आमंत्रित भी किया है।
FTX Deal से कुछ समय पहले पीछे हटी थी Binance
बाईनेंस के सीईओ ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जब कुछ दिनों पहले इसने प्रतिद्वंद्वी क्रिप्टो एक्सचेंज एफटीएक्स (FTX) को खरीदने का सौदा रद्द कर दिया था। वित्तीय दबावों से जूझ रही एफटीएक्स ने बाद में दिवालिया होने के लिए आवेदन किया है। इससे क्रिप्टो के भविष्य को लेकर आशंकाएं जताई जा रही हैं लेकिन बाईनेंस के सीईओ के मुताबिक क्रिप्टो कहीं जाने वाला नहीं है और वे सभी यहीं हैं। झाओ ने कहा कि आइए इसे फिर से तैयार करते हैं।
Binance इस कारण पीछे हटी थी डील से
बाईनेंस को उम्मीद थी कि वह एफटीएक्स के ग्राहकों को लिक्विडिटी मुहैया करा सकेगी लेकिन स्थिति उनके भी नियंत्रण के बाहर थी। ऐसे में बाईनेंस एफटीएक्स के साथ डील से पीछे हट गई। इसके अलावा इसने एफटीएक्स के एफटीटी टोकन (FTT Token ) के डिपॉजिट को भी अपने प्लेटफॉर्म पर लेने से मना कर दिया।
बाईनेंस ने यह कदम इसलिए उठाया ताकि जो डिपॉजिट आए, उसके चलते बाजार पर असर न पड़े। झाओ ने ट्वीट किया था कि एफटीटी कांट्रैक्ट डिप्लॉयर्स ने सभी बचे 40 करोड़ डॉलर की एफटीटी सप्लाई को मूव कर दिया है जिसे बैचेज में अनलॉक किया जाना चाहिए। झाओ ने आगे कहा कि वह निश्चित तौर पर कुछ नहीं कह सकते है कि क्या चल रहा है।