Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज हाहाकार मचा हुआ है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 के सिर्फ दो क्रिप्टो- टेथर (Tether) और यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) में ही गिरावट नहीं है लेकिन ये भी लगभग फ्लैट भाव पर हैं। वहीं बाकी क्रिप्टो में 8 फीसदी तक की गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह 4 फीसदी कमजोर हुआ है और मई के बाद पहली बार 58 हजार डॉलर के नीचे आ गया लेकिन क्रिप्टो मार्केट में इसका दबदबा बढ़ा है। एक बिटकॉइन अभी 4.01 फीसदी की गिरावट के साथ 57,838.31 डॉलर (48.29 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है।
वहीं दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक भी 4 फीसदी से अधिक कम हुई है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 2.13% की गिरावट आई और यह 2.13 लाख करोड़ डॉलर (177.82 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।
इस कारण BitCoin में बना बिकवाली का भारी दबाव
बिटक्वॉइन की बिकवाली इस कारण शुरू हुई क्योंकि लंबे समय से बंद पड़े क्रिप्टो एक्सचेंज Mt. Gox में एक बार फिर एक्टिविटी दिखी है। जर्मनी की फेडरल क्रिमिनल पुलिस ऑफिस ने क्रिप्टो एक्सेंजों को 7.5 करोड़ डॉलर से अधिक भेजे हैं। एक क्रिप्टो इनवेस्टमे फर्म मेटाल्फा के एक सीनियर एनालिस्ट लूसी हू ने कहा कि जर्मन सरकार ने क्रिप्टो एक्सचेंजों को करोड़ों डॉलर भेजे हैं जिसके चलते बिकवाली का माहौल बना। क्रिप्टो से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Mt. Gox ने 2014 में हैकिंग के जरिए जो एसेट्स चोरी किए थे, उसे वर्षों से कई डेडलाइन स्थगित होने के बाद इस महीने बांटने वाला है। इसे बिटक्वॉइन और बिटक्वॉइन कैश के रूप में लौटाया जाएगा जिससे बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है। आंकड़ों के मुताबिक जर्मन एंटिटी ने कई वॉलेट्स में 17.5 करोड़ डॉलर भेजे हैं जिसमें से 7.5 करोड़ डॉलर क्रिप्टो एक्सचेंजों क्रकेन और क्वॉइनबेस को भेजे गए हैं। वॉलेट से एक्सचेंजों को क्रिप्टो ट्रांसफर होने का मतलब आमतौर पर टोकन की बिक्री से लगाया जाता है।
वीकली टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो ग्रीन
अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो- कार्डानो ही ग्रीन जोन में है। सात दिनों में यह करीब 3 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में डॉगक्वॉइन सबसे अधिक करीब 10 फीसदी कमजोर हुआ है। इस दौरान बीएनबी 8 फीसदी, एथेरियम करीब 7 फीसदी, बिटक्वॉइन और टॉनक्वॉइन 5-5 फीसदी से अधिक, एक्सआरपी करीब 4 फीसदी, सोलाना 3 फीसदी से अधिक फिसला है तो टेथर और यूएसडी क्वॉइन लगभग फ्लैट ही हैं।
क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल
पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 9116 करोड़ डॉलर (7.61 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 48.78% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.18 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 53.38 फीसदी हिस्सेदारी है।
टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान
सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय