Crypto News: बिना रजिस्ट्रेशन कराए क्रिप्टो एक्सचेंज चलाना क्वॉइनेक्स (CoinEx) को काफी महंगा पड़ गया। न्यूयॉर्क में स्टेट अटार्नी जनरल लेटिटिया जेम्स ने इसे लेकर मुकदमा किया था और इसके निपटारे के लिए क्वॉइनेक्स अब 18 लाख डॉलर चुकाने को तैयार हो गई है। इसके अलावा इस पर न्यूयॉर्क में काम करने पर रोक लगा दिया गया है। क्वॉइनेक्स पर न्यूयॉर्क में बिना रजिस्टर कराए क्रिप्टो एक्सचेंज चलाने का आरोप में मुकदमा हुआ था। दोनों पार्टियों के बीच प्रस्तावित समझौते को मैनहट्टन के न्यूयॉर्क स्टेट कोर्ट में फाइल कर दिया गया है और अब इसे जज के मंजूरी की जरूरत है।
क्वॉइनेक्स और अटार्नी जनरल के बीच जो समझौता हुआ है, उसके मुताबिक क्वॉइनेक्स अब न्यूयॉर्क में सिक्योरिटीज और कमोडिटीज की खरीद-बिक्री नहीं कर सकेगी। इसका प्लेटफॉर्म ही न्यूयॉर्क में नहीं चलेगा। समझौते के तहत क्वॉइनेक्स को 4691 निवेशकों के 11.7 लाख डॉलर रिफंड करने हैं। यह राशि घट सकती है है, अगर निवेशक 90 दिनों की तय अवधि के भीतर क्रिप्टो एसेट्स निकाल लेते हैं। इसके अलावा क्वॉइनेक्स को 6.26 लाख डॉलर का जुर्माना भी देना है। जेम्स ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन वाले क्रिप्टो प्लेटफॉर्म निवेशकों, कंज्यूमर्स और पूरी इकनॉमी के लिए बड़ा खतरा हैं और अब जो सेटलमेंट हुआ है, वह क्रिप्टो कंपनियों के लिए एक सबक होगा।
CoinEx ने नहीं मानी अपनी गलती
बिना रजिस्ट्रेशन कराए क्रिप्टो एक्सचेंज ऑपरेट करने के मामले में क्वॉइनेक्स को बहुत महंगा पड़ा है। हालांकि इसने सेटलमेंट कर लिया है लेकिन अपनी गलती को स्वीकार नहीं है। हॉन्ग कॉन्ग के इस प्लेटफॉर्म को 2017 में शुरू किया गया था और इसे Vino Global Ltd के नाम से भी जाना जाता है। जेम्स ने इस पर फरवरी में मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना रजिस्ट्रेशन के AMP, LBRY, LUNA और Rally जैसे टोकन की खरीद-बिक्री मार्टिन एक्ट का उल्लंघन है। यह एक्ट वित्तीय धोखाधड़ी से लड़ाई में न्यूयॉर्क का मजबूत कानून है।