पहली बार BitCoin ने पार किया $1.11 लाख का लेवल, इस कारण आई रिकॉर्ड रैली

BitCoin Price: मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो बिटकॉइन ने कुछ महीने पहले की भारी गिरावट से रिकवरी करते हुए आखिरकार नई ऊंचाई फतह कर ली। बिटकॉइन ने पहली बार 1.11 लाख डॉलर का लेवल पार किया है। जानिए कि आखिर बिटकॉइन में इस तेजी की वजह क्या है और कुछ समय पहले इसमें बिकवाली का दबाव क्यों था?

अपडेटेड May 22, 2025 पर 12:16 PM
Story continues below Advertisement
BitCoin Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का भारी दबाव है तो दूसरी तरफ क्रिप्टो मार्केट में शानदार रौनक है।

BitCoin Price: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का भारी दबाव है तो दूसरी तरफ क्रिप्टो मार्केट में शानदार रौनक है। मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो बिटकॉइन एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। पहली बार इसने 1.11 लाख डॉलर का लेवल पार किया। कॉइनमार्केटकैप पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक फिलहाल यह 3.24 फीसदी की तेजी के साथ 110,911.05 डॉलर के भाव पर है लेकिन करीब दो घंटे पहले ही इसने 1,11,861.22 डॉलर का रिकॉर्ड हाई छुआ था। जानिए कि इससे पहले बिटकॉइन क्यों गिर रहा था और अब इसे किन बातों से सपोर्ट मिल रहा है और आगे क्या रुझान है?

BitCoin में इस रिकॉर्डतोड़ तेजी की वजह क्या है?

सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिप्टो एक्सचेंज नेक्सो (Nexo) के फाउंडर Antoni Trenchev का मानना है कि अमेरिका में महंगाई की सुस्त रफ्तार, अमेरिका और चीन के कारोबारी लड़ाई के हल्के होने और मूडीज का अमेरिका की क्रेडिट रेटिंग में कटौती के फैसले ने क्रिप्टो मार्केट में रौनक लौटाई है। इन सबके चलते बिटकॉइन जैसे निवेश के विकल्पों की तरफ निवेशक आकर्षित हुए हैं। इससे पहले ट्रंप के टैरिफ वार की आंच में बिटकॉइन झुलस गया था और 74 हजार डॉलर तक टूट गया था। हालांकि फिर 90 दिनों तक टैरिफ पर रोक लगाने के फैसले ने रिस्की एसेट्स की तरफ निवेशकों का रुझान लौटा दिया।


अब आगे क्या है रुझान?

निवेशकों को उम्मीद है कि नियामकीय सपोर्ट और कंपनियों की खरीदारी से बिटकॉइन की कीमतों को सपोर्ट मिलेगा और यह नई ऊंचाईयों पर पहुंचेगा। बिटकॉइन ट्रेजरीज (Bitcoin Treasuries) के मुताबिक इस साल की शुरुआत से पब्लिक कंपनियों के पास बिटकॉइन 31% बढ़कर $34.9 हजार करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है जोकि बिटकॉइन की टोटल सप्लाई का करीब 15 फीसदी है। वहीं नियामकीय सपोर्ट की बात करें तो इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिकी सीनेट ने क्रिप्टो मार्केट के अहम सेक्टर स्टेबलकॉइन को लेकर अमेरिका का पहला रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने के लिए मतदान किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कह भी चुके हैं कि वह अगस्त तक कांग्रेस की छुट्टी शुरू होने से पहले क्रिप्टो से जुड़े नियमों पर साइन करना चाहते हैं। इस महीने कॉइनबेस एसएंडपी 500 से जुड़ गया जो क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए शानदार क्षण है।

IndusInd Bank Next CEO: कौन बनेगा बैंक का अगला सीईओ, इस डेडलाइन तक RBI को भेज दिया जाएगा नाम

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।