Crypto Market News: देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स (WazirX) पर क्रिप्टोकरेंसीज का लेन-देन बंद हो गया है। हालांकि यह रोक अस्थायी तौर पर लगाई गई है क्योंकि 23 करोड़ डॉलर की चोरी के मामले में जांच चल रही है। इससे पहले एक्सचेंज ने अपने प्लेटफॉर्म से निकासी पर रोक लगाया था लेकिन अब लेन-देन ही पूरी तरह ही ठप कर दिया गया है। वजीरएक्स ने X (पूर्व नाम Twitter) पर बताया कि साइबर अटैक के जरिए चोरी के चलते एसेट पर 1:1 कोलेटरल बनाए रखने में दिक्कत होने लगी है और ऐसे में अस्थायी तौर पर ट्रेडिंग को रोकना पड़ रहा है।
WazirX के प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी का क्या है मामला?
कुछ दिनों पहले वजीरएक्स के प्लेटफॉर्म पर इसका मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट्स हैक हो गया और इसकी प्राइवेट कीज हैकर के पास चली गई। मल्टीसिग्नेचरी वॉलेट एक क्रिप्टो वॉलेट है जिसमें अनलॉक या फंड निकासी के लिए दो या इससे इधिक प्राइवेट कीज की जरूरत पड़ती है। अब इसमें सेंध लगी है तो पहले तो वजीरएक्स ने निकासी पर रोक लगाई और अब ट्रेडिंग ही बंद कर दी लेकिन यह सब अस्थायी तौर पर ही है। वजीरएक्स का कहना है कि फोरेंसिक डेटा की डांच चल रही है सिक्योरिटी ऑडिट किया जा रहा है। जल्द ही निकासी फिर से चालू कर दी जाएगी। वजीर एक्स का कहना है कि सबसे अहम तो यूजर की सेफ्टी है।
रिकवरी के लिए इनाम का ऐलान
वजीरएक्स ने बाउंटी प्रोग्राम का ऐलान किया है। जो एसेट्स चोरी हुए हैं, उनकी रिकवरी में मदद के लिए एथिकल हैकर्स को 10 हजार डॉलर के टेथर मिलेंगे। वजीरएक्स ने चोरी हुए एसेट्स को ट्रैक करने और उसे फ्रीज करने में मदद करने वाले एथिकल हैकर्स को भारी-भरकम इनाम का ऐलान कर दिया है। एक तो 10 हजार डॉलर के इनाम का ऐलान है ही, इसके अलावा 2.3 करोड़ डॉलर तक का इनाम और मिल सकता है क्योंकि हैकर्स को व्हाउट हैट रिकवरी से 10 फीसदी इंसेंटिव मिलेगा। पिछले महीने वजीरएक्स के प्रूफ ऑफ रिजर्व रिपोर्ट में खुलासे के मुताबिक 10 जून 2024 की शाम 6:30 बजे तक इसकी होल्डिंग 4,203.88 करोड़ रुपये यानी 50.36 करोड़ डॉलर की थी। इसका मतलब हुआ कि 23 करोड़ डॉलर की चोरी में इसकी करीब आधी होल्डिंग गायब हो गई।