अमेरिकी प्रशासन के एक फैसले से क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत को शुक्रवार को तगड़ा झटका लगा। कीमत 8.4 प्रतिशत तक गिरकर 104782 डॉलर तक चली गई। हालांकि बाद में यह रिकवर होकर 114000 डॉलर तक भी पहुंची। ईथेरियम 5.8 प्रतिशत गिरकर 3637 डॉलर पर आ गया। दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 नवंबर से चीन के सामान पर 100 प्रतिशत के एडिशनल टैरिफ का ऐलान किया है। साथ ही अमेरिका में बने सभी क्रिटिकल सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल की भी घोषणा की है। इस फैसले ने क्रिप्टोकरेंसी में आई गिरावट को और बढ़ा दिया।
