Cryptocurrency prices today: क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। बिटकॉइन 21,000 डॉलर के नीचे नजर आ रहा है। दुनिया की सबसे बड़ी और पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 6 फीसदी से ज्यादा टूटकर 20,298 डॉलर पर दिख रहा है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 1 लाख करोड़ डॉलर के ऊपर नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में ग्लोबल क्रिप्टों मार्केट में 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है औऱ यह 1.02 लाख करोड़ डॉलर पर नजर आ रहा है। यह आंकड़ें CoinGecko पर आधारित है।
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर में पिछले 24 घंटों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है औऱ यह 1,509 डॉलर पर नजर आ रही है। इस बीच dogecoin में पिछले 24 घंटों में 7 फीसदी की गिरावट आई है और यह 0.06 डॉलर पर नजर आ रहा है। इसी तरह Shiba Inu 10 फीसदी गिरकर 0.000013 डॉलर पर नजर आ रहा है।
दूसरी क्रिप्टोकरेंसियों में भी आज गिरावट देखने को मिली है। BNB, Chainlink, Apecoin, XRP, Uniswap, Tron, Litecoin, Stellar, Binance USD, Polygon, Solana, Polkadot, Avalanche, Tether इन सभी में पिछले 24 घंटों में गिरावट देखने को मिली है।
क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटो में ग्लोबल इक्विटी मार्केट के मुताबिक ही चलता नजर आया है।जेरोम पॉवेल के जैक्सेन होल स्पीच के बाद इक्विटी मार्केट की तरह ही क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में गिरावट देखने को मिली है। बिटकॉइन पिछले 2 हफ्तों के अपने सीमित दायरे के निचले छोर पर फिसल गया है।
गौरतलब है कि बिटकॉइन पिछले शुक्रवार से 22,000 से 20,000 डॉलर के बीच घूम रहा है। जेरोम पॉवेल ने कल अपने स्पीच में कहा कि यूएस फेड महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी जारी रखेगा। इस ऐलान का इक्विटी मार्केट के साथ ही क्रिप्टोमार्केट में भी निगेटिव असर देखने को मिला है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)