Cryptocurrency Prices Today May 13: बिटकॉइन की कीमत में गिरावट के बाद आज थोड़ा सुधार नजर आया। बिटकॉइन की कीमत 25,401 डॉलर पर पहुंच गई। बिटकॉइन 28 दिसंबर 2020 के बाद का सबसे न्यूनतम स्तर रहा। दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 29,420 डॉलर पर पहुंच गई। ये इस साल 37 फीसदी तक गिर चुकी है। बिटकॉइन का पीक नवंबर 2021 में 69000 डॉलर का रहा है।
दूसरी ओर ईथर, एथेरियम ब्लॉकचेन से जुड़ी और दूसरी सबसे बड़ा क्रिप्टोक्यूरेंसी लगभग 3% से गिरकर 2,014 डॉलर तक गिर गया। इस बीच आज dogecoin की कीमत 0.08 रही। इसमें थोड़ी बढ़त नजर आई। शीबा इनु 2% से अधिक गिरकर 0.000012 डॉलर पर आ गया।
इन क्रिप्टो का ये रहा हाल
अन्य क्रिप्टोकरेंसी Solana, Cardano, Uniswap, Avalanche, Polygon, Stellar, Trom में बीते 24 घंटों में 2 से 12 फीसदी की रेन्ज में मिलाजुला कारोबार करता नजर आया। टेरा में 99 फीसदी की गिरावट रही। XRP, Polkadot में बढ़त नजर आई।
Cryptocurrency Prices Today May 13: आज ये रहा क्रिप्टोकरेंसी बाजार का हाल।
बिटकॉइन अपने रिकॉर्ड स्तर से इतना पीछे
बिटकॉइन की कीमत 69,000 के अपने हाइएस्ट लेवल से 50% से अधिक कम हो चुकी है। पिछले साल नवंबर से इसकी कीमतों में गिरावट आई। अब 32,000 डॉलर के स्तर पर एक साल के निचले स्तर के करीब कारोबार कर रहा है। मुड्रेक्स के सह-संस्थापक और सीईओ एडुल पटेल ने कहा कि बिटकॉइन की कीमत गिरकर 28,000 डॉलर पर आ गया। ऐसा TerraUSD के क्रैश होने के दो साल बाद हो रहा है। इससे पहले भी BTC ने कई क्रैश देखें हैं। हालांकि, हर बार इसमे रिबाउंड हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार भी बीटीसी के मौजूदा स्तर से नीचे टूटने की संभावना है।