Credit Cards

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

12 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5255.75 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4815.64 करोड़ रुपए की खरीदारी की

अपडेटेड May 13, 2022 पर 7:33 AM
Story continues below Advertisement
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15682 पर और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15556 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15988 फिर 16168 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

बाजार इस समय पूरी तरह से मंदड़ियों के जाल में फंसा नजर आ रहा है। 12 मई को अहम इंडेक्सों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। कल यानी 12 मई 2022 के कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिली। ग्लोबल ग्रोथ को लेकर बनी चिंता,उम्मीद से ज्यादा रही अमेरिका की महंगाई दर और यूके की इकोनॉमी में आई सुस्ती कुछ ऐसी वजहें रहीं जिन्होंने भारत सहित पूरी दुनिया के बाजारों पर अपना असर दिखाया।

कल निफ्टी 359 अंक गिरकर 15808 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स 1158 अंक टूट कर 52930 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में कल लगातार 5वें दिन गिरावट देखने को मिली और निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। दिग्गजों की तरह ही कल छोटे-मझोले शेयरों की भी पिटाई हुई थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में कल क्रमश: 2.3 फीसदी और 1.87 फीसदी की गिरावट आई थी।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियर कैंडल बनता दिखा जो बाजार में भारी बिकवाली का संकेत है। निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। उनका मानना है कि निफ्टी में आगे और कमजोरी देखने को मिल सकती है और आने वाले सत्रों में निफ्टी 15,670 तक जाता दिख सकता है। हालांकि, निफ्टी में निचले स्तरों से लगभग 15,500 के स्तर से रिवर्सल की अधिक संभावना है और अगर इस रिवर्सल पैटर्न की पुष्टि होती है तो फिर बाजार में नीचे से उछाल आ सकता है।


यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 15682 पर और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 15556 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 15988 फिर 16168 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33106 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 32680 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34150 फिर 34767 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

कॉल ऑप्शन डेटा

17000 की स्ट्राइक पर 35.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 25.59 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 23.21 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।

16000 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 12.72 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15800 पर भी 10.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। वहीं, 16700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।

पुट ऑप्शन डेटा

16000 की स्ट्राइक पर 43.35 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो मई सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 15000 पर सबसे ज्यादा 27.32 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 15500 की स्ट्राइक पर 27.16 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।

15800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 7.84 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 15900 पर भी 6.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 15000 पर 4.63 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।

16000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16500 और फिर 16200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।

RBI की रेट बढ़ोतरी के बाद से बाजार में आई 7% की गिरावट, आइए जानते हैं किन कारण से बाजार में बना है दबाव

हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर

इनमें Infosys, M&M, HDFC, Bharti Airtel और Alkem Laboratoriesके नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।

FII और DII आंकड़े

12 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5255.75 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4815.64 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

13 मई को NSE पर 2 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें Punjab National Bank और Indiabulls Housing के नाम शामिल हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

5 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 5 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला इनमें Ambuja Cements, ACC, Abbott India, Gujarat Gas और Alkem Laboratoriesके नाम शामिल हैं।

86 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 86 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें Voltas, ABB India, Polycab India, Birlasoft और Dixon Technologiesके नाम शामिल हैं।

101 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप

ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 101 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें Punjab National Bank, L&T Technology Services, Bajaj Auto, Oracle Financial Services Software और Siemensके नाम शामिल हैं।

6 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग

ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 6 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Indiabulls Housing Finance, Ashok Leyland, IOC, Firstsource Solutions, Zydus Life और Chambal Fertilizers के नाम शामिल हैं।

आज आने वाले नतीजे

13 मई 2022 यानी आज State Bank of India, Eicher Motors, Tech Mahindra, Bank of Baroda, Bandhan Bank, Union Bank of India, Alkem Laboratories, Emami, Escorts, Hindustan Aeronautics, JK Paper, Linde India, Nazara Technologies, Amber Enterprises India, APL Apollo Tubes, Balkrishna Industries, Carborundum Universal, CESC, Coromandel Engineering Company, DB Corp, Elgi Equipments, Gujarat Fluorochemicals, REC, Reliance Infrastructure, Reliance Power, Sharda Cropchem, Sigachi Industries, Steel Strips Wheels, Triveni Turbine, UCO Bank और Vakrangee के तिमाही नतीजे आएंगे।

कल यानी 14 मई के आने वाले नतीजे

14 मई 2022 यानी कल Avenue Supermarts, Heranba Industries, Affle (India), Anant Raj, GPT Infraprojects, Kalpataru Power Transmission, Neogen Chemicals, Share India Securities, Transformers and Rectifiers (India), Triveni Engineering & Industries, TVS Electronics और Vinati Organics के तिमाही नतीजे आएंगे।

ग्लोबल संकेत अच्छे, एशिया और SGX NIFTY मजबूत

हफ्ते के आखिरी दिन बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे दिख रहे हैं। एशिया की पॉजिटिव शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में करीब 135 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। अमेरिकी बाजार कल मिलेजुले बंद हुए थे। लेकिन आज US फ्यूचर्स में बढ़त पर कारोबार हो रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।