Cult.fit Layoff : कंपनियों में छंटनी का सिलसिला नए साल यानी 2024 में भी जारी है। इसी क्रम में अब जोमैटो (Zomato) के निवेश वाली फिटनेस यूनिकॉर्न कल्ट.फिट (Cult.fit ) ने छंटनी का निर्णय लिया है। कंपनी ने अपने लागत में कटौती करने के लिए 120-150 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। मामले से जुड़े लोगों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि इस फैसले से मिड से सीनियर लेवल के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हुए।
क्या है Cult.fit में छंटनी की वजह
Cult.fit ने लागत में कटौती करने के लिए छंटनी किया है। दरअसल, कंपनी अपने मासिक नकदी खर्च को कम करना और अपने फाइनेंशियल हेल्थ को बेहतर करना चाहती है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि टाटा डिजिटल और Zomato के निवेश वाली यूनिकॉर्न के पास वर्तमान में करीब 15 करोड़ रुपये का कैश बर्न है।
कैश बर्न को लगभग 10 करोड़ पर लाने का लक्ष्य
Cult.fit अपने मंथली कैश बर्न को कुछ करोड़ कम करके लगभग 10 करोड़ रुपये पर लाना चाहता है। इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने मिड से सीनियर लेवल पर कर्मचारियों की छंटनी की है। Cult.fit को पहले Cure.fit के नाम से जाना जाता था और इसके तहत कई ब्रांड संचालित होते हैं। कंपनी ने मनीकंट्रोल को पुष्टि की कि उसने छंटनी की है, लेकिन प्रभावित लोगों की संख्या नहीं बताई। कंपनी के को-फाउंडर मुकेश बंसल ने भी कर्मचारियों को छंटनी के बारे में जानकारी दी।
Cult.fit के प्रवक्ता का बयान
Cult.fit के प्रवक्ता ने मनीकंट्रोल को कहा, "हमारी रेगुलर एनुअल ऑपरेटिंग प्लानिंग प्रोसेस के हिस्से के रूप में हमने ऑपरेशन को सुव्यवस्थित करने के लिए कुछ अनावश्यक पदों को कम कर दिया है। इसका मकसद प्रोडक्टिविटी में सुधार करना और FY25 में फुल प्रॉफिटेबिलिटी के लिए तैयार होना है। हमने इसे सोच-समझकर और अपने स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू बनाने के हित में किया है।"
Cult.fit ने छंटनी का यह निर्णय ऐसे समय में लिया है जब अगले 2-3 सालों में यह आईपीओ लाने की योजना बना रहा है। सूत्र ने बताया "Cult.fit अगले 12 महीनों में प्री-आईपीओ राउंड की भी तैयारी कर रहा है और उससे पहले उसे बेहतर यूनिट इकोनॉमिक्स दिखानी होगी।"