Get App

Bitcoin 51,000 डॉलर से ऊपर, Dogecoin 7% चढ़ा, Shiba Inu में 14% की तेजी, जानिए आज क्रिप्टोकरेंसी का भाव

इस बीच Ethereum (इथेरियम) ब्लॉक चेन से जुड़ा Ether 4% चढ़कर 4115 डॉलर पर पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2021 पर 8:12 AM
Bitcoin 51,000 डॉलर से ऊपर, Dogecoin 7% चढ़ा, Shiba Inu में 14% की तेजी, जानिए आज क्रिप्टोकरेंसी का भाव
सबसे पॉपुलर डिजिटल टोकन Bitcoin पिछले 5 हफ्तों में 30% से ज्यादा गिरा है

Cyptocurrency Price Today: मार्केट कैपिटलाइजेशन के मुताबिक, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin 51,000 डॉलर के लेवल को पार कर चुका है। Bitcoin को भारी उतारचढ़ाव के लिए जाना जाता है। नवंबर की शुरुआत में इसमें जबरदस्त गिरावट आई थी और इसमें 18,000 डॉलर की कमी आई थी। हालांकि अब भी यह इस साल 75% चढ़ चुका है।

इस बीच Ethereum (इथेरियम) ब्लॉक चेन से जुड़ा Ether 4% चढ़कर 4115 डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ Dogecoin की कीमत 7% से ज्यादा तेजी के साथ 0.18 डॉलर पर पहुंच गई है। जबकि Shiba Inu करीब 15% तेजी के साथ 0.000040 डॉलर पर है।

अगर दूसरे टोकन की बात करें तो Cardano (कारडानो), Solana, Binance Coin (बाइनेंस क्वाइन), Stellar, Uniswap, पोल्काडॉट भी पिछले 24 घंटों के दौरान अच्छी तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। इस बीच ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 5% की तेजी के साथ 2.52 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें