लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के फाउंडर और CEO साहिल बरुआ ने फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। 11 अप्रैल को कारोबारी घंटों के खत्म होने के बाद वह कंपनी के बोर्ड से हट गए हैं। इस बारे में स्विगी ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है। एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया है कि बरुआ ने वर्क कमिटमेंट बढ़ने के कारण इस्तीफा दिया है। बरुआ ने कनफर्म किया है कि उनके इस्तीफे के पीछे बताए गए कारण के अलावा और कोई ठोस कारण नहीं है।
बरुआ ने अपने इस्तीफे में लिखा है, 'डेल्हीवरी के सीईओ के तौर पर मेरी भूमिका में मेरी बढ़े हुए प्रोफेशनल कमिटमेंट के कारण, मैं आपके बोर्ड में एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए जरूरी वक्त और ध्यान देने में खुद को असमर्थ पाता हूं। मेरा मानना है कि मेरे लिए पद छोड़ना और किसी ऐसे व्यक्ति को इस जिम्मेदारी को संभालने देना कंपनी के सर्वोत्तम हित में होगा, जो अपेक्षित वक्त और ध्यान दे सके।' बरुआ ने यह भी कहा कि उन्हें स्विगी की निरंतर सफलता पर पूरा भरोसा है।
साहिल Swiggy के बोर्ड के पहले स्वतंत्र सदस्यों में से एक
स्विगी बोर्ड के चेयरपर्सन आनंद कृपालु ने कहा, "साहिल स्विगी के बोर्ड के पहले स्वतंत्र सदस्यों में से एक थे, और उन्होंने कंपनी की यात्रा में एक सार्थक भूमिका निभाई है...हम पिछले दो वर्षों में उनके सपोर्ट लिए आभारी हैं, और उनकी लगातार सफलता की कामना करते हैं।"
साहिल बरुआ ने कहा, "मैं बोर्ड के हिस्से के रूप में सेवा करने के लिए मुझे आमंत्रित करने के लिए स्विगी को धन्यवाद देना चाहता हूं। स्विगी बेहतरीन भारतीय इंटरनेट कंपनियों में से एक है, जिसके फाउंडर और मैनेजमेंट बेहतरीन हैं। मैं एक यूजर और शुभचिंतक के रूप में हर्ष और स्विगी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए उत्सुक हूं।"
डेल्हीवरी ने हाल ही में की है Ecom Express की खरीद
हाल ही में Delhivery ने एक अन्य लॉजिस्टिक्स फर्म Ecom Express Limited को 1,407 करोड़ रुपये में खरीदने के लिए डेफिनिटिव एग्रीमेंट साइन किया है। सौदे के तहत Ecom Express में 99.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी जाएगी। खरीद के पूरा होने के बाद ईकॉम, डेल्हीवरी की सहायक कंपनी बन जाएगी।