Trump Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ की दर को 25% से बढ़ाकर 35% करने का फैसला किया है। यह नई दर आज 1 अगस्त से लागू हो जाएगी। यह बढ़ोतरी उन सभी उत्पादों पर लागू होगी जो यूएस-मेक्सिको-कनाडा (USMCA) व्यापार समझौते के तहत नहीं आते। व्हाइट हाउस ने एक बयान में यह जानकारी दी। व्हाइट हाउस ने बताया कि ट्रंप ने गुरुवार को इस एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कनाडा की लगातार निष्क्रियता और जवाबी कार्रवाई के जवाब में, राष्ट्रपति ट्रंप ने मौजूदा इमरजेंसी स्थिति से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए टैरिफ को बढ़ाना आवश्यक समझा है।”
इस एग्जिक्यूटिव आदेश के साथ ट्रंप प्रशासन ने यह भी साफ किया कि अगर कोई वस्तु किसी दूसरे देश के जरिए ट्रांसशिप होकर अमेरिका लाई जाती है, तो उस पर 40% का ट्रांसशिपमेंट टैक्स लगाया जाएगा।
व्हाइट हाउस ने अपने बयान में कहा कि यह फैसला कनाडा की "लगातार निष्क्रियता और बदले के रुख" के चलते लिया गया है। ट्रंप ने पत्रकारों को बताया कि कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने 1 अगस्त की टैरिफ डेडलाइन से पहले संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन दोनों नेताओं के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम के दौरान कहास "हमने आज कनाडा से बात नहीं की है। कार्नी ने कॉल किया था, अब देखते हैं।"
कार्नी के कार्यालय ने इस मामले पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, इससे पहले उन्होंने कहा था कि अमेरिका के साथ बातचीत "रचनात्मक" रही हैं, लेकिन डेडलाइन तक किसी सौदे के पूरे होने की संभावना कम है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि बातचीत बेहद गंभीर चरण में है, लेकिन सभी अमेरिकी टैरिफ हटने की उम्मीद कम है।
फिलिस्तीन को मान्यता पर नाराजगी
गुरुवार को ही ट्रंप ने यह भी कहा कि अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापार समझौता करना "बहुत कठिन" होगा क्योंकि कनाडा ने फिलिस्तीन को मान्यता देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह कदम "डील ब्रेकर" नहीं है।
ट्रंप ने कहा, "उन्हें एक उचित दर चुकानी होगी। बस इतना ही। यह बहुत सीधा मामला है। वे हमारे किसानों से बहुत अधिक टैक्स वसूलते रहे हैं, कुछ मामलों में 200% से भी ज़्यादा। और उन्होंने हमारे किसानों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं कनाडा से प्यार करता हूं, लेकिन उन्होंने अमेरिका के साथ सालों से बुरा बर्ताव किया है।"
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।