दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलॉन मस्क और निवेशकों के एक समूह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई (OpenAI) की नॉन-प्रॉफिट शाखा को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर (करीब 8.4 लाख करोड़ रुपये) की बोली लगाई है। इस कदम से एलॉन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन के बीच जारी प्रतिद्वंद्विता और तेज हो गई है। हालांकि, सैम ऑल्टमैन ने सार्वजनिक रूप से मस्क के इस ऑफर को ठुकरा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने उलटे एलॉन मस्क की कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) को खरीदने का ऑफर दे दिया है। सैम अल्टमैन ने एक्स पर लिखा, "नहीं, धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे।"
मस्क ने सैम अल्टमैन के इस पोस्ट का जवाब बस एक शब्द लिखकर दिया- "धोखेबाज।" बता दें कि मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और उसके बाद इसका नाम बदलकर 'एक्स' कर दिया था।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI पर कब्जे की कोशिश तेज कर दी है। उन्होंने कंपनी पर नियंत्रण रखने वाली इसकी नॉन-प्रॉफिट शाखा को खरीदने के लिए अपने वकील मार्क टोबेरॉफ के जरिए $97.4 अरब डॉलर की बोली भेजी है। वकील के मुताबिक इस सौदे में मस्क का AI स्टार्टअप xAI और कुछ अन्य इनवेस्टमेंट फर्में इस शामिल हैं।
मार्क टोबेरॉफ ने कहा कि मस्क का इरादा OpenAI को फिर से उसके मूल मिशन यानी सार्वजनिक हित के लिए AI रिसर्च करने वाली एक नॉन-प्रॉफिट संगठन के रूप में स्थापित करने का है।
एलन मस्क बनाम सैम ऑल्टमैन: पुरानी दुश्मनी
मस्क और ऑल्टमैन ने साल 2015 में OpenAI की साथ मिलकर स्थापना की थी, लेकिन बाद में कंपनी के नेतृत्व को लेकर दोनों के बीच मतभेद हो गए। 2018 में मस्क ने OpenAI के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया और पिछले साल कंपनी के बिजनेस मॉडल को लेकर उस पर मुकदमा भी दायर किया था।
मस्क ने OpenAI पर आरोप लगाया कि कंपनी ने अपने गैर-लाभकारी उद्देश्य से हटकर मुनाफा कमाने वाली संस्था बनने का फैसला किया है, जो कि उसके मूल उद्देश्य के खिलाफ है।
दो साल पहले ChatGPT की अचानक सफलता ने OpenAI को दुनिया भर में नाम दिलाया और इसे रेवेन्यू के नए स्रोत दिखाई देने लगे। लेकिन साथ ही इसके भविष्य को लेकर कंपनी के अंदर संघर्ष भी बढ़ गया। 2023 के अंत में OpenAI के नॉन-प्रॉफिट बोर्ड ने सैम ऑल्टमैन को अचानक निकाल दिया, लेकिन कुछ ही दिनों में ऑल्टमैन नए बोर्ड के साथ वापसी कर गए।
OpenAI ने बाद में अपने कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को बदलने की योजना बनाई, जिससे मस्क और ज्यादा नाराज हो गए। इस बदलाव को लेकर मस्क और OpenAI के वकीलों के बीच हाल ही में कैलिफोर्निया की संघीय अदालत में बहस हुई, जहां मस्क ने कंपनी को पूरी तरह से कमर्शियल इकाई बनने से रोकने के लिए कानूनी आदेशों की मांग की। दूसरी ओर, मस्क ने 2023 में xAI नाम से अपनी अलग AI कंपनी शुरू की ताकि इस क्षेत्र में अपनी मजबूत पकड़ बना सकें।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।