Get App

Elon Musk की OpenAI पर कब्जे की कोशिश, लगाई ₹8.4 लाख करोड़ की बोली, सैम ऑल्टमैन बोले – "हम ट्विटर खरीद सकते हैं!"

एलॉन मस्क (Elon Musk) और निवेशकों के एक समूह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई (OpenAI) की नॉन-प्रॉफिट शाखा को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर की बोली लगाई है। हालांकि, OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सार्वजनिक रूप से इस ऑफर को ठुकरा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने उलटे एलॉन मस्क की कंपनी 'X' (पूर्व में ट्विटर) को खरीदने का जवाबी ऑफर दे दिया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 11, 2025 पर 12:33 PM
Elon Musk की OpenAI पर कब्जे की कोशिश, लगाई ₹8.4 लाख करोड़ की बोली, सैम ऑल्टमैन बोले – "हम ट्विटर खरीद सकते हैं!"
एलॉन मस्क (Elon Musk) और सैम ऑल्टमैन ने साल 2015 में साथ मिलकर OpenAI की स्थापना की थी

दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलॉन मस्क और निवेशकों के एक समूह ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई (OpenAI) की नॉन-प्रॉफिट शाखा को खरीदने के लिए 97.4 अरब डॉलर (करीब 8.4 लाख करोड़ रुपये) की बोली लगाई है। इस कदम से एलॉन मस्क और OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन के बीच जारी प्रतिद्वंद्विता और तेज हो गई है। हालांकि, सैम ऑल्टमैन ने सार्वजनिक रूप से मस्क के इस ऑफर को ठुकरा दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने उलटे एलॉन मस्क की कंपनी एक्स (पूर्व में ट्विटर) को खरीदने का ऑफर दे दिया है। सैम अल्टमैन ने एक्स पर लिखा, "नहीं, धन्यवाद, लेकिन अगर आप चाहें तो हम ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद लेंगे।"

मस्क ने सैम अल्टमैन के इस पोस्ट का जवाब बस एक शब्द लिखकर दिया- "धोखेबाज।" बता दें कि मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था और उसके बाद इसका नाम बदलकर 'एक्स' कर दिया था।

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क ने चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी OpenAI पर कब्जे की कोशिश तेज कर दी है। उन्होंने कंपनी पर नियंत्रण रखने वाली इसकी नॉन-प्रॉफिट शाखा को खरीदने के लिए अपने वकील मार्क टोबेरॉफ के जरिए $97.4 अरब डॉलर की बोली भेजी है। वकील के मुताबिक इस सौदे में मस्क का AI स्टार्टअप xAI और कुछ अन्य इनवेस्टमेंट फर्में इस शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें