माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) की अहम नीतियों में वोटिंग के जरिए फैसला हो सकता है। इसमें सिर्फ वही वोट कर सकते हैं जिन्होंने ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) का पेड सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है। ट्विटर के सीईओ एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ये बातें एक ट्विटर यूजर को रिप्लाई में कही है। अनफिल्टर्ड बॉस (@Unfilteredboss) ने लिखा था कि ट्विटर की नीतियों से जुड़े पोल में सिर्फ ब्लू सब्सक्राइबर्स को वोट करने की इजाजत होनी चाहिए। इस पर मस्क ने रिप्लाई किया कि गुड प्वाइंट, ट्विटर यह बदलाव करेगा। अनफिल्टर्ड बॉस वेरिफाईड अकाउंट है।
एक दिन पहले Elon Musk ने किया था एक बड़ा पोल
ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने एक दिन पहले पोल शुरू किया था कि क्या उन्हें ट्विटर के प्रमुख के पद से हट जाना चाहिए। उन्होंने यह भी लिखा है कि वह पोल के रिजल्ट्स के हिसाब से आगे बढ़ेंगे। इस पोल में 1,75,02,391 यूजर्स ने मतदान किया और इसमें से 57.5 फीसदी ने मस्क को ट्विटर के प्रमुख पद से हटने के पक्ष में मतदान किया है।
हालांकि मस्क ने अपने विकल्प के तौर पर किसी शख्स का नाम सामने नहीं रखा है।
दिवालिया होने की कगार पर Twitter- मस्क की चेतावनी
मस्क के मालिकाना हक में ट्विटर लगातार चर्चा में बनी हुई है। एलॉन मस्क ने चेतावनी दी है कि ट्विटर दिवालिया होने की कगार पर है। जब से मस्क ने ट्विटर का नियंत्रण हासिल किया है, इससे कई एंप्लॉयीज को बाहर निकाला जा चुका है।