Elon Musk की किस्मत तय करेंगे ट्विटर यूजर्स, बड़े पॉलिसी अपडेट के बाद शुरू किया पोल, Facebook-Insta पर बैन, TikTok को राहत

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के सीईओ के रूप में एलॉन मस्क (Elon Musk) की किस्मत का फैसला अब ट्विटर यूजर्स करेंगे। मस्क ने इसके लिए रविवार को एक पोल शुरू किया है। इस पोल में उन्होंने पूछा है कि क्या उन्हें कंपनी के सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए?

अपडेटेड Dec 19, 2022 पर 10:45 AM
Story continues below Advertisement
Elon Musk ने जानकारी दी कि पिछले महीने उन्होंने डेलवेयर कोर्ट में कहा था कि वह ट्विटर के लिए अपना वक्त कम करेंगे और कंपनी चलाने के लिए एक नए लीडर की तलाश करेंगे।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के सीईओ के रूप में एलॉन मस्क (Elon Musk) की किस्मत का फैसला अब ट्विटर यूजर्स करेंगे। मस्क ने इसके लिए रविवार को एक पोल शुरू किया है। इस पोल में उन्होंने पूछा है कि क्या उन्हें कंपनी के सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए? इस पोल के साथ उन्होंने यह भी कहा है कि इसका जो भी नतीजा आएगा, वह उसी के अनुरूप ही आगे बढ़ेंगे। हालांकि उन्होंने यह नहीं स्पष्ट किया कि अगर ट्विटर यूजर्स उन्हें सीईओ पद छोड़ने को कहते हैं तो वह कितने समय बाद ऐसा करेंगे। यह पोल करीब 1120GMT (भारतीय समयानुसार 4:50 pm) पर बंद होगा।

पॉलिसी अपडेट के बाद आया Elon Musk का पोल

ट्विटर ने रविवार को पॉलिसी में अपडेट किया। इसके तहत ऐसे खातों को प्रतिबंधित किया जाएगा जो सिर्फ अन्य सोशल मीडिया को प्रमोट करने के उद्देश्य से बनाए गए हैं। वहीं ऐसे कंटेंट को भी ब्लॉक किया जाएगा जिसमें दूसरी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिंक या यूजरनेम होंगे। इसके कुछ समय बाद मस्क ने माफी मांगते हुए ट्वीट किया कि आगे से भी पॉलिसी में किसी भी बड़े बदलाव से पहले वोटिंग कराई जाएगी और इसके बाद मस्क ने सीईओ पद पर बने रहने को लेकर एक पोल शुरू किया। मस्क ने जानकारी दी कि पिछले महीने उन्होंने डेलवेयर कोर्ट में कहा था कि वह ट्विटर के लिए अपना वक्त कम करेंगे और कंपनी चलाने के लिए एक नए लीडर की तलाश करेंगे।


TikTok प्रतिबंधित प्लेटफॉर्म की लिस्ट में नहीं

ट्विटर ने जो पॉलिसी अपडेट किया है, उससे मेटा (Meta) के फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram), Mastodon, Truth Social, Tribel, Nostr और Post से जुड़े कंटेंट ट्विटर पर नहीं पोस्ट हो सकेंगे। ट्विटर सपोर्ट (Twitter Support) ने एक ट्वीट के जरिए इस पॉलिसी अपडेट की जानकारी दी। ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey ) ने इस पर सिर्फ एक शब्द में रिप्लाई किया- Why (क्यों)। एक यूजर के रिप्लाई में डोर्सी ने कहा कि ट्विटर के इस कदम का कोई मतलब नहीं है। बता दें कि ट्विटर के पूर्व सीईओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Nostr में निवेश किया है। खास बात यह है कि ट्विटर के प्रॉहिबिटेड प्लेटफॉर्म की लिस्ट में चीन के बाइटडांस (ByteDance) की शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक (TikTok) लिस्ट में नहीं है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 19, 2022 10:45 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।