इरोज इंटरनेशनल Vs SEBI: सैट ने SEBI के अंतरिम आदेश के खिलाफ इरोज की अपील खारिज की

यह अपील SEBI के अंतरिम आदेश के खिलाफ फाइल की गई थी। इस आदेश में उपर्युक्त लोगों को बोर्ड में या किसी तरह के मैनेजेरियल पॉजिशंस पर काबिज होने पर रोक लगाई गई है। कंपनी और उसके एग्जिक्यूटिव्स को सेबी के पास जाने को कहा गया है। जून 2023 में सेबी ने इरोज इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ को प्रमुख मैनेजेरियल पॉजिशंस नहीं संभालने को कहा था

अपडेटेड Aug 22, 2023 पर 2:56 PM
Story continues below Advertisement
सेबी ने यह पता लगाने का फैसला किया था कि कंपनी के फंड का दुरुपयोग हुआ है या नहीं। इसके लिए उसने एक फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया था। अभी यह जांच पूरी नहीं हुई है।

सिक्योरिटीज एपेलेट ट्राइब्यूनल (SAT) ने 22 अगस्त को इरोज इंटरनेशनल मीडिया, इसके एमडी अर्जुन लुला और सीईओ प्रदीप कुमार द्विवेदी की अपील खारिज कर दी। यह अपील SEBI के अंतरिम आदेश के खिलाफ फाइल की गई थी। इस आदेश में उपर्युक्त लोगों को बोर्ड में या किसी तरह के मैनेजेरियल पॉजिशंस पर काबिज होने पर रोक लगाई गई है। कंपनी और उसके एग्जिक्यूटिव्स को सेबी के पास जाने को कहा गया है। जून 2023 में सेबी ने इरोज इंटरनेशनल के एमडी और सीईओ को प्रमुख मैनेजेरियल पॉजिशंस नहीं संभालने को कहा था। सेबी ने कहा था कि आम निवेशकों के हितों की सुरक्षा और इरोज के एसेट्स या फंड के दुरुपयोग को रोकने के लिए यह अंतरिम आदेश जरूरी है।

सेबी ने यह पता लगाने का फैसला किया था कि कंपनी के फंड का दुरुपयोग हुआ है या नहीं। इसके लिए उसने एक फॉरेंसिक ऑडिटर नियुक्त किया था। अभी यह जांच पूरी नहीं हुई है। सेबी के मुताबिक, इस मामले में जल्दबाजी बरतने की वजह यह थी कि हालांकि FY20 में संदिग्ध फाइनेंशियल डेटा के दुरूपयोग की जांच के लिए जांच शुरू हो गई है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अब भी कंपनी के फाइनेंशियल डेटा को तोड़मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी का पैसा प्रमोटर्स से जुड़ी कंपनियों को भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Sunny Deol के बंगले की नीलामी का मामला क्या है, इस बारे में कानून क्या कहता है?


FY20 के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स में कंटेंट एडवान्सेज और फिल्म राइट्स से इम्पेयरमेंट (impairment) दिखाया गया था। इसमें दूसरे एडावन्सेज और गुडविल भी शामिल थे, जो कुल 1,553.52 करोड़ रुपये के थे। उसी साल कंपनी ने 519.98 करोड़ रुपये के ट्रेड रिसीवएबल्स भी राइट-ऑफ किए गए थे। NSE ने इन स्टेटमेंट्स की जांच की थी। उसके बाद उसने प्रिलिमनरी इनवेस्टिगेशन रिपोर्ट (PER) सेबी को फॉरवर्ड कर दी थी। अधिकारियों ने यह पाया था कि ऑपरेशंस से रेवेन्यू, ट्रेड रिसीवएबल्स और कंपनी की तरफ से दिए गए लोन ज्यादातर रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शंस थे।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि पहली नजर में देखने पर ये ट्रांजेक्शन यह संकेत देते है कि कंपनी फाइनेंशियल डेटा को तोड़मरोड़ कर पेश करने के साथ ही फंड का दुरुपयोग कर रही थी। इसके बाद सेबी ने इस मामले में व्यापक जांच शुरू करने का आदेश दिया था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 22, 2023 2:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।