Credit Cards

Godrej Properties ने गुरुग्राम में बेच दिए 2,600 करोड़ रुपये के फ्लैट, जानें एक घर की कितनी है कीमत

Godrej Aristocrat प्रोजेक्ट गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सेक्टर 49 में स्थित है। यह एक प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट है। गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड और सोहना रोड पर कॉमर्शियल के पास ये स्थित है। ये प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर के पास भी है

अपडेटेड Dec 26, 2023 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
Godrej Aristocrat) में 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट बेचे दिए हैं

गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (Godrej Properties Ltd) ने हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram) में अपनी नई लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के 600 से अधिक फ्लैट बेच दिए हैं। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर ने बताया कि उसने गुरुग्राम के सेक्टर-49 में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित अपनी प्रोजेक्ट गोदरेज एरिस्टोक्रेट (Godrej Aristocrat) में 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट बेचे दिए हैं।

कंपनी 9.5 एकड़ में फैली इस हाउसिंग प्रोजेक्ट में करीब 750 अपार्टमेंट बनाएगी। इनकी शुरुआती कीमत करीब 4 करोड़ रुपये है। गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि बिक्री के कीमत के मामले में यह उसका अब तक का सबसे सफल लॉन्च है, जो पिछली तिमाही में नोएडा में उसके प्रोजेक्ट गोदरेज ट्रॉपिकल आइल में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पार कर गया है।

गोदरेज एरिस्टोक्रेट प्रोजेक्ट गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सेक्टर 49 में स्थित है। यह एक प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट है। गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड और सोहना रोड पर कॉमर्शियल के पास ये स्थित है। ये प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर के पास भी है।


ये भी पढ़ें- खुशखबरी: बिहार में 3.5 लाख नियोजित शिक्षकों को मिलेगा राज्यकर्मी का दर्जा, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) गौरव पांडे ने पीटीआई से कहा, 'गुरुग्राम गोदरेज प्रॉपर्टीज के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण बाजार है। हमें 2024 में गुरुग्राम में चार नई प्रोजेक्ट शुरू करने की उम्मीद है।" बता दें कि गोदरेज समूह की रियल एस्टेट यूनिट्स गोदरेज प्रॉपर्टीज सेक्टर की अग्रणी कंपनियों में से एक है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।