Get App

Google Lays Off: गूगल से सैकड़ों एंप्लॉयीज की छुट्टी, इन्हें लगा तगड़ा शॉक

Google Lays Off: छंटनी की तलवार अभी तक थमती नहीं दिख रही है। ऐसे समय में जब दुनिया भर में टैरिफ का साया छाया हुआ है, अल्फाबेट की सर्च इंजन गूगल में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है। इसके सैकड़ों एंप्लॉयीज की छुट्टी कर दी गई है। जानिए इसकी आंच किन एंप्लॉयीज पर पड़ी है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 11, 2025 पर 11:04 AM
Google Lays Off: गूगल से सैकड़ों एंप्लॉयीज की छुट्टी, इन्हें लगा तगड़ा शॉक
Google Lays Off: गूगल के एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर, पिक्सल फोन और क्रोम बाउजर पर काम करने वाले प्लेटफॉर्म और डिवाइसेज यूनिट में छंटनी हुई है।

Google Lays Off: अल्फाबेट (Alphabet) की दिग्गज सर्च इंजन गूगल की पैरेंट कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी की तलवार चल रही है। न्यूज एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल ने गुरुवार को सैकडों एंप्लॉयीज की छुट्टी कर दी है। सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि यह छंटनी एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर, पिक्सल फोन और क्रोम बाउजर पर काम करने वाले प्लेटफॉर्म और डिवाइसेज यूनिट में हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें