पब्लिक सेक्टर में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के चेयरमैन चल्ला श्रीनिवासुलू शेट्टी (Challa Sreenivasulu Setty) बनेंगे। उनके नाम को अप्वाइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट (ACC) की मंजूरी मिल चुकी है। कमेटी ने 6 अगस्त को इसका ऐलान किया था कि शेट्टी को एसबीआई का चेयरमैन बनाने के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब शेट्टी 28 अगस्त 2024 को या इससे पहले अपना पदभार संभाल सकते हैं। कमेटी के बयान के मुताबिक एसबीआई के चेयरमैन के रूप में शेट्टी का कार्यकाल तीन साल के लिए होगा। केंद्र सरकार के तहत स्वायत्त संस्था फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो (FSIB) ने 3 जुलाई को बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर्स में से एक शेट्टी के नाम की चेयरमैन पद के लिए सिफारिश की थी।
अभी दिनेश खारा हैं एसबीआई के चेयरमैन
एसबीआई के चेयरमैन अभी दिनेश कुमार खारा हैं। उनके कार्यका में प्रति एंप्लॉयी प्रोडक्क्टिविटी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई है। वह 7 अक्टूबर 2020 को बैंक के चेयरमैन बने थे और फिर वर्ष 2023 में उन्हें एक साल का कार्यकाल विस्तार मिल गया। एसबीआई से वह वर्ष 1984 में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के तौर पर जुड़े थे। दिनेश कुमार खारा दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स के अलुमनी हैं। शेट्टी की बात करें तो वह 35 साल से एसबीआई में हैं और उन्होंने 1988 में पीओ पद से इसमें कार्यकाल शुरू किया था। उनका बैंकिंग कैरियर एसबीआई के बड़ौदा ब्रांच से शुरू हुआ था। अब वह देश के सबसे बैंक के 27वें चेयरमैन बनने जा रहे हैं।
SBI में और भी बदलाव को मंजूरी
एसबीआई के चेयरमैन के तौर पर शेट्टी के नाम को मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा एसीसी ने डिप्टी एमडी राणा आशुतोष कुमार सिंह को एमडी बनाने के लिए भी मंजूरी दे दी है। वह अपने पद पर 30 जून 2027 तक पद पर बने रह सकते हैं यानी उनका कार्यकाल अधिकतम तीन साल का होगा।