Get App

सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, छोटे प्लॉट पर भी फैक्ट्री लगा सकेंगी कंपनियां

सरकार ने 3 जून को स्पेशल इकोनॉमिक जोंस (अमेंडमेंट) रूल्स, 2025 को नोटिफाय किया है। इसमें मैन्युफैक्चरर्स को मैन्युफैक्चरिंग और फिनिश्ड गुड्स को बेचने के मामले में कई तरह की आजादी दी गई है। नियम में सबसे अहम बदलाव SEZ में प्लॉट के साइज के मामले में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 05, 2025 पर 1:49 PM
सेमीकंडक्टर्स की मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा ऐलान, छोटे प्लॉट पर भी फैक्ट्री लगा सकेंगी कंपनियां
सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के तहत आने वाले आइटम्स का दायर भी बढ़ा दिया है।

अब सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनियां स्पेशल इकोनॉमिक जोंस (एसईजेड) में छोटे प्लॉट पर फैक्ट्री बना सकेंगी। सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है। दरअसल, सरकार देश में सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के उत्पादन को बढ़ावा देना चाहती है। ग्लोबल ट्रेड में अनिश्चितता की वजह से सेमीकंडक्टर्स और इलेक्टॉनिक कंपोनेंट्स की सप्लाई पर असर पड़ सकता है। अभी सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स का इंपोर्ट करना पड़ता है।

प्लॉट की साइज में बदलाव सबसे अहम फैसला

सरकार ने 3 जून को स्पेशल इकोनॉमिक जोंस (अमेंडमेंट) रूल्स, 2025 को नोटिफाय किया है। इसमें मैन्युफैक्चरर्स को मैन्युफैक्चरिंग और फिनिश्ड गुड्स को बेचने के मामले में कई तरह की आजादी दी गई है। नियम में सबसे अहम बदलाव SEZ में प्लॉट के साइज के मामले में है। सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के उत्पादन के लिए बनाए गए एक्सक्लूसिव SEZ में अब कंपनियां 10 हेक्टेयर के प्लॉट पर भी फैक्ट्रीज लगा सकेंगी। पहले फैक्ट्री लगाने के लिए 50 हेक्टेयर का प्लॉट जरूरी था। यह छूट स्टार्टअप्स को भी दी गई है।

मल्टी प्रोडक्ट के एसईजेड में भी प्लॉट में बदलाव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें