अब सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनियां स्पेशल इकोनॉमिक जोंस (एसईजेड) में छोटे प्लॉट पर फैक्ट्री बना सकेंगी। सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है। दरअसल, सरकार देश में सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स के उत्पादन को बढ़ावा देना चाहती है। ग्लोबल ट्रेड में अनिश्चितता की वजह से सेमीकंडक्टर्स और इलेक्टॉनिक कंपोनेंट्स की सप्लाई पर असर पड़ सकता है। अभी सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स का इंपोर्ट करना पड़ता है।