Get App

Adani और JSW Energy में निवेश के बाद GQG ने IDFC First Bank में खरीदी हिस्सेदारी

जीक्यूजी पार्टनर्स ने IDFC First Bank में 2.58 फीसदी (17.1 करोड़ शेयर) हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील करीब 1,527 करोड़ रुपये में हुई । यह डील प्रति शेयर 89 रुपये के भाव पर हुई। जून तिमाही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने 770 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया है। इसमें अच्छी लोन ग्रोथ का बड़ा हाथ है। बैंक की फीस इनकम भी अच्छी रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 02, 2023 पर 11:24 AM
Adani और JSW Energy में निवेश के बाद GQG ने IDFC First Bank में खरीदी हिस्सेदारी
जून तिमाही के डेटा के मुताबिक, IDFC First Bank में पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 60.07 फीसदी हिस्सेदारी थी। बाकी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास थी।

GQG ने IDFC First Bank में हिस्सेदारी खरीदी है। इससे पहले राजीव जैन की जीक्यूजी ने Adani Group और JSW Energy में हिस्सेदारी खरीदी थी। जीक्यूजी पार्टनर्स ने IDFC First Bank में 2.58 फीसदी (17.1 करोड़ शेयर) हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील करीब 1,527 करोड़ रुपये में हुई । यह डील प्रति शेयर 89 रुपये के भाव पर हुई । सीएनबीसी-टीवी18 ने इस संभावित डील के बारे में खबर दी थी। इस बीच Warburg Pincus की क्लोवरडेल इनवेस्टमेंट ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 4.2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। जून तिमाही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में क्लोवरडेल की करीब 7.12 फीसदी हिस्सेदारी थी।

IDFC First Bank में 60 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डिंग

जून तिमाही के डेटा के मुताबिक, IDFC First Bank में पब्लिक शेयरहोल्डर्स की 60.07 फीसदी हिस्सेदारी थी। बाकी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास थी। पब्लिक शेयरहोल्डर्स में म्यूचुअल फंड्स की करीब 2.78 फीसदी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की 4.51 फीसदी हिस्सेदारी शामिल है। बैंक में सरकार की भी 3.94 फीसदी हिस्सेदारी है। 1 अगस्त को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के शेयरों में सुबह में गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, दोपहर बाद शेयर काफी हद तक संभलने में कामयाब हो गया। कारोबार के अंत में यह 0.16 फीसदी कमजोरी के साथ 93.20 रुपये पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : IDBI Bank में हिस्सेदारी बेचने के लिए सरकार एसेट वैल्यूअर की नियुक्ति करेगी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें