GQG ने IDFC First Bank में हिस्सेदारी खरीदी है। इससे पहले राजीव जैन की जीक्यूजी ने Adani Group और JSW Energy में हिस्सेदारी खरीदी थी। जीक्यूजी पार्टनर्स ने IDFC First Bank में 2.58 फीसदी (17.1 करोड़ शेयर) हिस्सेदारी खरीदी है। यह डील करीब 1,527 करोड़ रुपये में हुई । यह डील प्रति शेयर 89 रुपये के भाव पर हुई । सीएनबीसी-टीवी18 ने इस संभावित डील के बारे में खबर दी थी। इस बीच Warburg Pincus की क्लोवरडेल इनवेस्टमेंट ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में 4.2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। जून तिमाही में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में क्लोवरडेल की करीब 7.12 फीसदी हिस्सेदारी थी।