GST Council Meeting: क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा? जानें पूरी लिस्ट

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की मंगलवार 11 जुलाई को नई दिल्ली में 50वीं बैठक हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण (FM Nirmala Sitharaman) की हुई अगुआई में इस बैठक में कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में बदलाव का ऐलान किया गया। आइए जानतें हैं जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कौन सी चीजें सस्ती होंगे और कौन सी महंगी-

अपडेटेड Jul 11, 2023 पर 9:03 PM
Story continues below Advertisement
GST Council ने ऑनलाइन गेमिंग पर लगाई जाने वाली पूरी राशि पर 28% GST लगाने का फैसला किया है

GST Council Meeting: जीएसटी काउंसिल की मंगलवार 11 जुलाई को नई दिल्ली में 50वीं बैठक हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण (FM Nirmala Sitharaman) की अगुआई में हुए इस बैठक में जहां कई वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी घटाने या उन्हें जीएसटी से छूट देने का फैसला किया गया। वहीं काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग (Online Gaming) सहित कई वस्तुओं पर जीएसटी लगाने या उसे बढ़ाने का फैसला किया। इसके चलते आने वाले दिनों में इन वस्तुओं या सेवाओं के दाम में हमें बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कौन सी चीजें सस्ती होंगे और कौन सी महंगी-

क्या होगा सस्ता?

- जीएसटी काउंसिल ने कैंसर से लड़ने वाली दवाओं,दुर्लभ बीमारियों की दवाओं को GST से छूट दी है


- अगर कोई व्यक्ति व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए कैंसर की दवा 'डिनुटुक्सिमैब' को विदेशों से मंगाता है तो उसे जीएसटी से छूट दी जाएगी

- प्राइवेट कंपनियों की ओर से सैटेलाइज लॉन्च की दी जाने वाली सुविधा को भी GST से छूट दी गई है।

- मछली घुलनशील पेस्ट (Fish Solubale paste) और एलडी स्लैग (LD Slag) पर GST दर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है।

- कच्चे और बिना तले हुए स्नैक पेलेट्स पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% किया गया है।

- सिनेमा हॉल में परोसे जाने वाले भोजन पर भी GST दर को 18 प्रतिशत से घटाकर घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है

- नकली जरी धागे पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% किया गया है।

यह भी पढ़ें- GST काउंसिल मीटिंग में आतिशी और निर्मला सीतारमण के बीच तीखी नोकझोंक! GSTN को PMLA के तहत लाने का हुआ विरोध

क्या होगा महंगा

- जीएसटी परिषद ने मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) पर 22 प्रतिशत सेस (Cess) लगाने को मंजूरी दी है

- ऑनलाइन गेमिंग, हॉर्स रेसिंग और कैसीनो में लगाई जाने वाली पूरी राशि पर 28% टैक्स लगाने का फैसला लिया है

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।