Credit Cards

GST Rate Cut: टीवी, डिशवॉशर जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के लिए फेस्टिव सीजन की जबरदस्त शुरुआत, 35% तक बढ़ी बिक्री

GST Rate Cut: खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि बड़े स्क्रीन वाले टेलीविजन और डिशवॉशर जैसे बड़े अप्लायंसेज की मांग बढ़ी है। फ्लिपकार्ट ने मोबाइल, टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसी कैटेगरीज में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की खरीद में सालाना आधार पर लगभग 26% की वृद्धि दर्ज की है

अपडेटेड Sep 25, 2025 पर 2:51 PM
Story continues below Advertisement
फेस्टिव सीजन में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आइटम्स की बिक्री पर भी GST रेट में कमी का असर दिखने लगा है।

देश में अब गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) की केवल दो दरें- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत हैं। 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत के स्लैब को खत्म कर दिया गया है। बदलाव 22 सितंबर से यानि कि शारदीय नवरात्र शुरू होने के दिन से लागू हो चुके हैं। हालांकि सिन गुड्स जैसे कि तंबाकू प्रोडक्ट्स और लग्जरी आइटम्स के लिए 40 प्रतिशत GST रेट है। GST रेट्स में बदलाव के बाद कई आइटम्स सस्ते हो चुके हैं।

फेस्टिव सीजन में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आइटम्स की बिक्री पर भी GST रेट में कमी का असर दिखने लगा है। खुदरा विक्रेताओं का कहना है कि बड़े स्क्रीन वाले टेलीविजन और डिशवॉशर जैसे बड़े अप्लायंसेज की मांग बढ़ी है। कंपनियों का कहना है कि शुरुआती रुझान उत्साह बढ़ाने वाले हैं और सेंटिमेंट पिछले साल की तुलना में स्पष्ट रूप से मजबूत है।

समरकूल होम अप्लायंसेज के फाइनेंस और ऑपरेशंस डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता कहते हैं, "खरीदारों को कीमतों में 8-10 प्रतिशत तक की भारी कटौती देखने को मिल रही है। इससे बाइंग कैपेसिटी में काफी सुधार हुआ है, खास तौर पर मिडिल क्लास कंज्यूमर के मामले में।" एलजी के प्रवक्ता का कहना है कि शुरुआती रुझान निश्चित रूप से उत्साहजनक हैं। उम्मीद है कि यह गति आगे भी जारी रहेगी।


'55-इंच टीवी मॉडल की डिमांड में 35 प्रतिशत का इजाफा'

सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह के अनुसार, '75-इंच के टीवी मॉडल अब ज्यादा किफायती हैं। इनकी कीमतों में 15000 रुपये तक की कमी आई है। GST 2.0 के पहले ही दिन हमारी बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।' आगे कहा, 'हमारे पोर्टफोलियो में टीवी की मांग में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई। 55-इंच मॉडल की डिमांड में 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई। प्रीमियम 55-65 इंच वाले टीवी अब बिक्री में 70 प्रतिशत का योगदान देते हैं। एक साल पहले यह आंकड़ा 50 प्रतिशत था।'

तेजी से खरीदे जा रहे हैं डिशवॉशर

क्रोमा की मालिक इनफिनिटी रिटेल लिमिटेड का कहना है कि हाल के वर्षों में यह 'सबसे मजबूत त्योहारी शुरुआत' रही है। कंज्यूमर डिमांड, बड़े स्क्रीन साइज और QLED जैसी प्रीमियम टेक्नोलॉजी की ओर शिफ्ट होती दिख रही है। इनफिनिटी रिटेल लिमिटेड के सीईओ और एमडी शिबाशीष रॉय के मुताबिक, "डिशवॉशर भी तेजी से खरीदे जा रहे हैं, खासकर महानगरों और टियर 1 शहरों में। GST घटने के कारण कीमतों में कमी और त्योहारी मांग के चलते नॉन-सीजनल एसी कैटेगरी में भी रिस्पॉन्स उत्साहजनक रहा है। वॉशिंग मशीन पर जीएसटी में बदलाव का कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन फेस्टिव सीजन के चलते मांग में बढ़ोतरी है।"

GST Rate Cut: Amul के घी, मक्खन से लेकर Nestle की मैगी तक, कितने सस्ते हो रहे हैं फूड प्रोडक्ट्स

एमेजॉन इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव का कहना है, "हम साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर, एडवांस्ड वॉशिंग मशीन, एनर्जी-एफिशिएंट स्प्लिट एसी, पंखे और एयर फ्रायर जैसे प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए लोगों की दिलचस्पी में बढ़ोतरी देख रहे हैं। इसका नेतृत्व बड़े शहरों के ग्राहक नहीं कर रहे हैं, बल्कि कई छोटे शहरों में मांग में कई गुना वृद्धि देखी जा रही है। दिवाली तक मांग और तेज होगी।" फ्लिपकार्ट ने मोबाइल, टीवी और रेफ्रिजरेटर जैसी कैटेगरीज में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की खरीद में सालाना आधार पर लगभग 26% की वृद्धि दर्ज की है।

फेस्टिव सीजन में Sony, Panasonic और Samsung क्या कर रहीं ऑफर

Sony India 22 सितंबर से खरीदारों को 7.8 प्रतिशत का फायदा देने का ऐलान कर चुकी है। कंपनी अपनी ब्राविया टीवी रेंज पर 70000 रुपये तक की त्योहारी छूट की पेशकश कर रही है। 85-इंच मॉडल पर 70000 रुपये तक, 75-इंच मॉडल पर 51000 रुपये तक, 65-इंच पर 40000 रुपये तक और 55-इंच सेट पर 32000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

Panasonic ने भी GST कटौती के बाद अपने एयर-कंडीशनर्स की पूरी रेंज पर कीमतों में कमी की है। यह कटौती औसतन लगभग 5000 रुपये प्रति यूनिट की है। इसका मतलब हुआ कि कीमतों में 7-8 प्रतिशत की एवरेज कमी। वैसे कटौती की रेंज लगभग 3000 रुपये से लेकर 7000-8000 रुपये तक की है। यह एसी के साइज और स्पेसिफिकेशंस पर निर्भर करती है।

Samsung अपने सभी टीवी पर 3 साल की वॉरंटी, 30 महीने तक के लिए 990 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली ईएमआई के साथ आसान फाइनेंस विकल्प और जीरो डाउन पेमेंट स्कीम की पेशकश कर रही है। साथ ही यह चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 20 प्रतिशत कैशबैक के साथ-साथ कुछ मुफ्त उपहार की भी पेशकश लेकर आई है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।