Credit Cards

HCL Tech ने Q3 में जोड़े 2134 एंप्लॉयीज, FY25 के लिए फ्रेशर्स की हायरिंग का टारगेट घटाया

HCL Tech में कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर जाने की दर यानि एट्रिशन रेट दिसंबर तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 13.2 प्रतिशत हो गई। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 18 रुपये प्रति शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। इसमें 6 रुपये का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है

अपडेटेड Jan 13, 2025 पर 10:23 PM
Story continues below Advertisement
HCL Tech में कुल कर्मचारियों की संख्या अब 2,20,755 हो गई है।

HCL Tech Employees: भारत की तीसरी सबसे बड़ी IT कंपनी HCL Tech के कर्मचारियों की संख्या में अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में 2,134 कर्मचारियों की वृद्धि हुई। इस बढ़ोतरी के साथ कंपनी में दिसंबर तिमाही में कुल कर्मचारियों की संख्या 2,20,755 हो गई। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में HCL Tech के कर्मचारियों की संख्या में 780 की कमी आई थी। वहीं अप्रैल-जून 2024 तिमाही में 8,080 कर्मचारियों की कमी आई थी।

HCL Tech में कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर जाने की दर यानि एट्रिशन रेट दिसंबर तिमाही में मामूली रूप से बढ़कर 13.2 प्रतिशत हो गई। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में यह 12.9 प्रतिशत थी। वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के कर्मचारियों की संख्या में दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान 5,370 कर्मचारियों की कमी आई है।

FY25 में अब कितने फ्रेशर्स की हायरिंग का टारगेट


HCL Tech ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फ्रेशर्स की हायरिंग के टारगेट को घटाकर 7000 फ्रेशर्स कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 में 10,000 से अधिक फ्रेशर्स हायर करने की बात कही थी। इस कटौती के पीछे इसके पीछे लोअर एट्रिशन दर और बेहतर प्रोडक्टिविटी का हवाला दिया गया है।

HCL Tech के चीफ पीपुल ऑफिसर रामचंद्रन सुंदरराजन ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के नतीजों की घोषणा करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2024 में हमने लगभग 4,000 फ्रेशर्स को अपने साथ जोड़ा। इसके बाद Q3 यानि अक्टूबर-दिसंबर में 2,134 फ्रेशर्स को जोड़ा गया। इसके चलते इस वित्त वर्ष अब तक कुल 6,000 फ्रेशर्स हायर किए गए। हमें Q4 यानि जनवरी-मार्च 2025 में और 1,000 फ्रेशर्स के जुड़ने की उम्मीद है, जिससे वित्त वर्ष 2025 के लिए फाइनल नंबर लगभग 7,000 हो जाएगा।'

Q3 में मुनाफा 5% बढ़ा

दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान HCL Tech का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.58 प्रतिशत बढ़कर 4,594 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 5 प्रतिशत बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। नतीजों और डिविडेंड क बारे में डिटेल जानने के लिए क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर...

HCL Tech Q3 Results: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 5% बढ़ा, ₹18 के चौथे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।