HDFC AMC June Quarter Results: एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 747.55 करोड़ रुपये रहा। यह एक साल पहले के मुनाफे 603.76 करोड़ रुपये से लगभग 24 प्रतिशत ज्यादा है। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर लगभग 25 प्रतिशत बढ़कर 968.15 करोड़ रुपये हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 775.24 करोड़ रुपये था।
HDFC AMC ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च 215.48 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 196.46 करोड़ रुपये के थे। एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का मार्केट कैप 1.17 लाख करोड़ रुपये है। क्वार्टरली एवरेज एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (QAAUM) के मामले में कंपनी का मार्केट शेयर जून तिमाही में 11.5 प्रतिशत दर्ज किया गया।
शेयर ने छुआ 52 वीक का हाई
HDFC Asset Management Company का शेयर 17 जुलाई को BSE पर 3.5 प्रतिशत तक चढ़कर 5547.50 रुपये के हाई तक गया। यह शेयर का 52 वीक का नया हाई है। कारोबार बंद होने पर शेयर 5510.25 रुपये पर सेटल हुआ। दो साल में शेयर 130 प्रतिशत और 6 महीनों में 37 प्रतिशत चढ़ा है। एक महीने में कीमत 10 प्रतिशत चढ़ी है। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.44 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
इस साल जून महीने में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म JPMorgan ने शेयर के लिए रेटिंग को ओवरवेट से घटाकर न्यूट्रल कर दिया। टारगेट प्राइस को 5000 रुपये प्रति शेयर पर बरकरार रखा। HDFC Asset Management Company के शेयर को कवर करने वाले 27 एनालिस्ट्स में से 20 ने 'बाय' रेटिंग दी है। 6 ने 'होल्ड' और एक ने 'सेल' कॉल दी है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।