L&T Technology Services June Quarter Results: L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड ने अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी के शेयरहोल्डर्स के लिए शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 0.67 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 315.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 313.6 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा 316.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 313.9 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2866 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 2461.9 करोड़ रुपये से 16.4 प्रतिशत ज्यादा है।
L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान उसके कुल कंसोलिडेटेड खर्च बढ़कर 2501.2 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले खर्च 2091.4 करोड़ रुपये के थे।
L&T Technology Services Ltd का शेयर 16 जुलाई को BSE पर 0.17 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 4340 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 46000 करोड़ रुपये के करीब है। शेयर पिछले 6 महीनों में 17 प्रतिशत नीचे आया है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.66 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,990 रुपये है, जो 29 अगस्त 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,855 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया।
जून महीने के आखिर में ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन ने L&T Technology Services के शेयर के लिए रेटिंग को 'ओवरवेट' से घटाकर 'न्यूट्रल' कर दिया। साथ ही टारगेट प्राइस भी 5000 रुपये से घटाकर 4100 रुपये प्रति शेयर कर दिया। शेयर पर कवरेज करने वाले 34 एनालिस्ट्स में से 13 ने 'बाय' रेटिंग दी है। 10 ने 'होल्ड' कॉल और 11 ने 'सेल' रेटिंग दी है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने शेयर के लिए 'एड' रेटिंग के साथ 4,750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।