देश के प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े लेंडर HDFC Bank को मौजूदा वित्त वर्ष में अपनी लोन ग्रोथ 17-18 फीसदी रहने की उम्मीद है। पेरेंट कंपनी HDFC का एक जुलाई से एचडीएफसी बैंक में विलय हो गया है। इस विलय के बाद भारतीय स्टेट बैंक के बाद एसडीएफसी बैंक देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। पहली तिमाही में बैंक का कुल लोन या एडवांस 15.8 फीसदी से बढ़कर 16.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
HDFC बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) श्रीनिवासन वैद्यनाथन ने हाल ही में एनालिस्ट्स से बातचीत में कहा, “हमें विश्वास है कि कुल मिलाकर पर्याप्त क्रेडिट डिमांड है।” उन्होंने कहा कि बैंक कर्ज के मामले में सेलेक्टिव रुख अपनाएगा। कुछ लोन में हमारी भागीदारी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा, "अगर कीमत हमारे अनुरूप नहीं है, तो हम उसमें हिस्सा नहीं लेंगे।"
केकी मिस्त्री बने सबसे ज्यादा मूल्य वाले इंडिपेंडेंट डायरेक्टर
इस बीच, अब विलय हो चुकी एचडीएफसी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन केकी मिस्त्री सबसे ज्यादा मूल्य वाले इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बन गए हैं। उनकी अगुवाई में HDFC बैंक समेत सभी लिस्टेड कंपनियों का मार्केट वैल्यूएशन लगभग 27 लाख करोड़ रुपये हो गया है। मिस्त्री एचडीएफसी बैंक के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी लाइफ, टॉरेंट पावर, फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियों से भी जुड़े हैं।