HDFC Bank के बोर्ड ने Atanu Chakraborty की नियुक्ति को दी मंजूरी, फिर से बनेंगे चेयरमैन

HDFC Bank ने आगे कहा कि यह नियुक्ति 5 मई 2024 से 4 मई 2027 तक तीन साल के दूसरे कार्यकाल के लिए है। इसे अब भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI से मंजूरी की जरूरत होगी। गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी चक्रवर्ती अप्रैल 2020 में डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी के रूप में रिटायर हुए हैं

अपडेटेड Dec 27, 2023 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
HDFC Bank ने चेयरमैन के रूप में अतनु चक्रवर्ती (Atanu Chakraborty) की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    प्राइवेट सेक्टर के HDFC Bank ने चेयरमैन के रूप में अतनु चक्रवर्ती (Atanu Chakraborty) की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बैंक ने आज 27 दिसंबर को यह जानकारी दी। चक्रवर्ती को पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है। हालांकि, इस नियुक्ति को जरूरी अप्रुवल की जरूरत होगी। इस खबर के बीच आज बैंक के शेयरों में 1.27 फीसदी की तेजी आई है और इस समय यह स्टॉक 1703.90 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

    तीन साल के लिए हुई है नियुक्ति

    बैंक ने आगे कहा कि यह नियुक्ति 5 मई 2024 से 4 मई 2027 तक तीन साल के दूसरे कार्यकाल के लिए है। इसे अब भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI से मंजूरी की जरूरत होगी। गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी चक्रवर्ती अप्रैल 2020 में डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स के सेक्रेटरी के रूप में रिटायर हुए हैं।


    कौन हैं अतनु चक्रवर्ती

    अतनु चक्रवर्ती वर्तमान में बैंक के पार्ट टाइम नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं। उन्होंने गुजरात कैडर में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS) के सदस्य के रूप में पैंतीस सालों की अवधि तक भारत सरकार की सेवा की है।

    चक्रवर्ती ने मुख्य रूप से फाइनेंस और इकोनॉमिक पॉलिसी, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर, पेट्रोलियम और नेचुरल गैस के क्षेत्रों में काम किया है। केंद्र सरकार में उन्होंने वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान वित्त मंत्रालय- डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर (DEA) में भारत सरकार के सचिव जैसे कई पदों पर कार्य किया।

    चक्रवर्ती ने NIT कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन) में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। उनके पास बिजनेस फाइनेंस में डिप्लोमा (ICFAI, हैदराबाद) और यूके के Hull यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री है।

    Shubham Singh Thakur

    Shubham Singh Thakur

    First Published: Dec 27, 2023 3:24 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।