HDFC Bank-लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट के बीच उपजे विवाद में अब बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO शशिधर जगदीशन ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने ट्रस्ट की ओर से दर्ज कराई गई FIR को रद्द करने की अपील की है। लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (LKMM ट्रस्ट) मुंबई के लीलावती अस्पताल का संचालन करती है। ट्रस्ट ने अपनी FIR में जगदीशन पर चेतन मेहता समूह को लीलावती ट्रस्ट पर कथित रूप से अवैध नियंत्रण बनाए रखने में मदद करने के लिए 2.05 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है।