Hero FinCorp IPO : आईपीओ से पहले हीरो फिनकॉर्प ने करीब 1200 करोड़ रुपये का बैड लोन राइट ऑफ कर दिया है। यह कंपनी के लोन बुक का लगभग 3.4 फीसदी है। दरअसल, अभिमन्यु मुंजाल की अगुवाई वाली यह कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी में है। पब्लिक इश्यू से पहले कंपनी अपने फाइनेंशियल रिकॉर्ड को क्लियर रखना चाहती है। यही वजह है कि कंपनी ने अपने बैड लोन को राइट ऑफ करने का निर्णय लिया है।
31 दिसंबर 2023 को समाप्त नौ महीनों में लेंडर ने 1214.71 करोड़ रुपये की 'फाइनेंशियल इंस्ट्रूमेंट पर हानि' दर्ज की, जो मुख्य रूप से बैड लोन राइट ऑफ की वजह से है। कंपनी ने फाइलिंग में यह जानकारी दी। पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1,204.79 करोड़ रुपये की हानि दर्ज की गई थी। एक हालिया रिपोर्ट में क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ICRA ने कहा कि हीरो फिनकॉर्प की एसेट क्वालिटी प्रोफ़ाइल में 31 दिसंबर को समाप्त नौ महीने की अवधि में सुधार हुआ है। इसकी बड़ी वजह लेंडर द्वारा किया गया हाई राइट-ऑफ है।
दिसंबर 1991 में हीरो होंडा फिनलीज लिमिटेड के रूप में स्थापित भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की फाइनेंशियल सर्विसेज आर्म आज एक फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी है। हीरो फिनकॉर्प कई तरह के फाइनेंशियल सॉल्यूशन ऑफर करती है जिसमें टू-व्हीलर फाइनेंसिंग, अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में घर खरीदने के लिए एडवांस, एजुकेशन लोन और स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइज को लोन देना शामिल है। कंपनी की भारत भर में 4000 से अधिक शहरों और कस्बों में मौजूदगी है और हीरो मोटोकॉर्प के नेटवर्क के भीतर लगभग 2,000 रिटेल फाइनेंसिंग टचप्वाइंट हैं।
4000 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी
मनीकंट्रोल ने 17 अक्टूबर 2023 को रिपोर्ट दी कि हीरो फिनकॉर्प ने 2024 में लगभग 4,000 करोड़ रुपये का मेगा IPO लॉन्च करने के लिए आठ इनवेस्टमेंट बैंकों को शॉर्टलिस्ट किया है। रिपोर्ट के अनुसार, जेएम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज, जेफरीज, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, एचएसबीसी सिक्योरिटीज, यूबीएस, एसबीआई कैपिटल और एचडीएफसी बैंक को एडवाइजर के रूप में चुना गया है।
हीरो फिनकॉर्प में हीरो मोटोकॉर्प की लगभग 40 फीसदी हिस्सेदारी है। प्रमोटर मुंजाल फैमिली के पास करीब 35-39 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट, क्रिसकैपिटल, क्रेडिट सुइस और हीरो मोटोकॉर्प के कुछ डीलरों जैसे प्राइवेट इक्विटी निवेशकों के पास है।
फरवरी 2022 में हीरो फिनकॉर्प ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट और हीरो मोटोकॉर्प सहित अन्य से 2000 करोड़ रुपये की ग्रोथ कैपिटल जुटाई। अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ने अपने हाइब्रिड वैल्यू फंड के माध्यम से 937 करोड़ रुपये का निवेश किया, जबकि मूल कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 700 करोड़ रुपये का निवेश किया।