Hero Future Energies कर्नाटक में करेगी 11000 करोड़ रुपये का निवेश, 3000 नौकरियां पैदा होने की संभावना

कर्नाटक सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान HFEPL ने कहा कि हीरो फ्यूचर एनर्जीज में हम मानते हैं कि अभूतपूर्व पर्यावरणीय चुनौतियों के लिए अगली पीढ़ी की एनर्जी की दिशा में साहसिक और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है

अपडेटेड Nov 30, 2024 पर 9:57 PM
Story continues below Advertisement
हीरो फ्यूचर एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड (HFEPL) ने आज 30 नवंबर को कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता (MoU) किया है।

हीरो फ्यूचर एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड (HFEPL) ने आज 30 नवंबर को कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता (MoU) किया है। समझौते के तहत कंपनी अगले दो-तीन वर्षों में कर्नाटक में 11000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके तहत राज्य में रिन्यूएबल एनर्जी, ग्रीन हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव में प्रोजेक्ट्स स्थापित किए जाएंगे। इन प्रोजेक्ट्स से कर्नाटक में लगभग 3000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

समझौते पर HFEPL का बयान

लंदन में कर्नाटक सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान HFEPL ने कहा, "हीरो फ्यूचर एनर्जीज में हम मानते हैं कि अभूतपूर्व पर्यावरणीय चुनौतियों के लिए अगली पीढ़ी की एनर्जी की दिशा में साहसिक और निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है। 6+ GW रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो के साथ हम ग्रिड से परे ट्रांसपोर्टेशन और हैवी इंजीनियरिंग मैन्युफैक्चरिंग जैसे कठिन इंडस्ट्रीज में अपने डीकार्बोनाइजेशन प्रयासों का विस्तार कर रहे हैं।"


HFEPL ने आगे कहा, "भारत क्लीन एनर्जी के एक अहम एक्सपोर्टर के रूप में उभर रहा है, हीरो फ्यूचर एनर्जीज इस बदलाव का नेतृत्व करने के लिए तैयार है, जो ग्रीन हाइड्रोजन और इसके डेरिवेटिव में अपनी एक्सपर्टाइज और अर्ली-मूवर का लाभ उठाकर भारत से दुनिया के लिए अपनी तरह का पहला डीकार्बोनाइजेशन सॉल्यूशन तैयार करेगा। कर्नाटक अपनी प्रोग्रेसिव पॉलिसी, प्रचुर रिन्यूएबल रिसोर्सेज और ग्रीन इनोवेशन पर फोकस करने के साथ हमारे विजन को साकार करने के लिए एकदम सही वातावरण प्रदान करता है।"

कर्नाटक सरकार ने समझौते पर क्या कहा?

कर्नाटक सरकार के मंत्री एमबी पाटिल ने कहा, "कर्नाटक सरकार राज्य की मौजूदा नीतियों और विनियमों के तहत समयबद्ध तरीके से प्रोजेक्ट्स की स्थापना सुनिश्चित करने के लिए जरूरी अनुमति, अप्रुवल और इंसेंटिव की सुविधा प्रदान करेगी।" पाटिल ने कहा, "यह सहयोग कर्नाटक की पसंदीदा इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में स्थिति को मजबूत करता है और ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन और सस्टेनेबल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट को आगे बढ़ाने में राज्य के नेतृत्व को दिखाता करता है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Nov 30, 2024 9:57 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।