Credit Cards

Hindenburg: हिंडनबर्ग ने अब इस गेमिंग कंपनी पर बोला हमला, शेयर किए शॉर्ट, कहा- झूठे हैं यूजर्स से जुड़े आंकड़े

अदाणी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट को लेकर सुर्खियों में रही अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म, हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अब एक और कंपनी पर हमला किया है। हिंडनबर्ग ने कहा कि उसने ऑनलाइन गेमिंग कंपनी, रोब्लॉक्स कॉरपोरेशन (Roblox Corporation) में शॉर्ट पोजीशन ली है, यानी इसके शेयरों में गिरावट आने पर दांव लगाया है

अपडेटेड Oct 08, 2024 पर 11:22 PM
Story continues below Advertisement
Hindenburg ने गेमिंग कंपनी Roblox पर अपने यूजर्स की संख्या को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है

अदाणी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट को लेकर सुर्खियों में रही अमेरिकी शॉर्ट-सेलर फर्म, हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अब एक और कंपनी पर हमला किया है। हिंडनबर्ग ने कहा कि उसने ऑनलाइन गेमिंग कंपनी, रोब्लॉक्स कॉरपोरेशन (Roblox Corporation) में शॉर्ट पोजीशन ली है, यानी इसके शेयरों में गिरावट आने पर दांव लगाया है। हिंडनबर्ग ने गेमिंग कंपनी पर अपने यूजर्स की संख्या को लेकर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। फर्म ने कहा कि कंपनी ने इस झूठ के जरिए निवेशकों और रेगुलेटर्स को धोखा दिया है। इस रिपोर्ट के बाद मंगलवार 8 अक्टूबर को प्री-ओपन ट्रेड में रोब्लॉक्स कॉरपोरेशन के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने आरोप लगाया कि यह वीडियोगेम कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की संख्या को लेकर निवेशकों और विनियामकों से झूठ बोल रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि रोब्लॉक्स ने यूजर्स की संख्या को 25 से 42% और उनके एंगेजमेंट घंटों को 100% से अधिक बढ़ा दिया है।

रोब्लॉक्स कॉरपोरेशन, अमेरिका की एक लोकप्रिय गेमिंग कंपनी है। यह युवा गेमर्स के बीच काफी लोकप्रिय है और कंसोल, स्मार्टफोन, टैबलेट और पीसी पर उपलब्ध है। इसकी दूसरी तिमाही की बुकिंग अनुमान से अधिक रही थी। अमेरिका में गर्मियों की छुट्टी रहने से गेमर्स को इसके प्लेटफॉर्म पर अधिक समय बिताने समय मिला।


हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने अपने डेली एक्टिव यूजर्स (DAU) की संख्या के साथ अपनी यूजर्स की संख्या को भी जोड़ दिया। कंपनी ने ऐसा अपनी खुद की DAU की परिभाषा के आधार पर किया, जिसमें कहा गया है कि यह 'रोबब्लॉक्स तक पहुंचने वाले हर व्यक्ति' को गिनने का तरीका नहीं है।

वहीं हिंडनबर्ग ने कहा कि डेली एक्टिव यूजर्स (DAU) की संख्या में बॉट या वैकल्पिक खाते भी शामिल हो सकते हैं और यह यूजर्स की संख्या का सटीक संकेतक नहीं हो सकता है। इससे पहले अगस्त में रोब्लॉक्स कॉरपोरेशन ने अपने सालाना बुकिंग अनुमानों को बढ़ाया था

यह भी पढ़ें- Allied Digital के शेयरों में 18% की दमदार रैली, कंपनी को मिला है 430 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।